<p style="text-align: justify;"><strong>Ideas of India Summit 2023:</strong> एबीपी नेटवर्क (ABP Network) शुक्रवार से दो दिवसीय कार्यक्रम ‘आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2023’ (Ideas of India Summit 2023) का आयोजन कर रहा है. यह इस समिट का दूसरा एडिशन होगा, जो 24-25 फरवरी को मुंबई के ग्रैंड हयात में आयोजित होगा. कार्यक्रम में तमाम मशहूर हस्तियां एक ही मंच पर अपने विचार रखेंगी. इस साल सम्मेलन की थीम ‘नया इंडिया: लुकिंग इनवर्ड, रीचिंग आउट’ रखी गई है.</p> <p style="text-align: justify;">एबीपी का यह सालाना शिखर सम्मेलन हर साल नए भारत की अवधारणा और विचारों को साथ लेकर आता है. आइडियाज ऑफ इंडिया समिट ऐसे समय में हो रही है, जब दुनिया में भू-राजनीतिक तनाव का दौर चल रहा है. 24 फरवरी को रूस-यूक्रेन युद्ध के एक साल पूरे हो रहे हैं. अगले साल भारत में लोकसभा चुनाव होने हैं. ऐसे वक्त में एबीपी का यह शिखर सम्मेलन देश के कई सवालों का जवाब देगा. दो दिवसीय कार्यक्रम में भारत इस समय इतिहास में कहां खड़ा है, महामारी के बाद के बदलाव, नई कॉर्पोरेट संस्कृति जैसे विषयों पर बात होगी. </p> <p style="text-align: justify;">इस कार्यक्रम में ब्रिटेन की पूर्व पीएम लिज ट्रस, इन्फोसिस के संस्थापक और अध्यक्ष नारायण मूर्ति, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अश्विनी वैष्णव, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, मुंबई के सीएम एकनाथ शिंदे, पंजाब के सीएम भगवंत मान हिस्सा लेंगे. </p> <p style="text-align: justify;">बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार भी सम्मेलन में शामिल होंगे. इसमें अमान, आशा पारेख, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर, संगीत जैसी प्रतिष्ठित हस्तियां आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2023 के मंच से नये भारत को लेकर अपने विचार प्रस्तुत करेंगी. इसके अलावा अमिताव घोष और देवदत्त पटनायक जैसे प्रख्यात लेखक भी मंच शेयर करेंगे.</p> <p style="text-align: justify;">एबीपी नेटवर्क आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2023 को <a href="https://www.youtube.com/watch?v=ZPDVxzPof3k">ABP Live You Tube</a> पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा. इसके साथ ही आइडियाज ऑफ इंडिया समिट के सत्र एबीपी नेटवर्क के चैनल पर भी प्रसारित किए जाएंगे.</p> <p style="text-align: justify;">आइडियाज ऑफ इंडिया समिट के ताजा अपडेट और हाइलाइट्स को एबीपी लाइव के सोशल मीडिया हैंडल पर भी देखा जा सकता है. <a title="facebok" href="https://www.facebook.com/abpnews/" target="_self" rel="nofollow">facebok</a>, <a title="twitter" href="https://twitter.com/ABPNews" target="_self" rel="nofollow">twitter</a>, <a title="instagram" href="https://www.instagram.com/abpnewstv/?hl=en" target="_self" rel="nofollow">instagram</a></p>