Holi Songs 2023: होली के खास मौके पर भोजपुरी की सुपरसिंगर नेहा राज (Neha Raj) और गायक नवरत्न पांडेय ( Navratna Pandey) का भोजपुरी गाना ‘तुर देब पिचकारी’ रिलीज हो चुका है. इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल चैनल से जारी किया गया. गाने में नवरत्न पांडेय का साथ अभिनेत्री कोमल सिंह (Komal Singh) ने दिया है. गाने में दोनों के बीच केमेस्ट्री बेहद ही खास लग रही है.
गाने को बड़े ही मस्ती माजक भरे अंदाज में शूट किया गया. जहां होली के रंगों के साथ साथ मिया और बीवी की प्यार भरी तू तू मैं मैं सुनने को दिखाई दे रही है. नवरत्न कहते हैं कि सब के डाले अपने मेहर के रंग हो… हमरे को माना करके करेला हो तांग हो… इस पर कोमल जवाब देती हुई कहती हैं कि नशेमा चूर होके आइला घर रे… मन केहे दिही गारी… ए सइयां तुर देब पिचकारी तोहरी पिचकारी…ए सइयां तुर देब पिचकारी तोहरी पिचकारी.. फागुन में न रंग देब सारी…
नीचे देखें होली स्पेशल भोजपुरी वीडियो सॉन्ग ‘तुर देब पिचकारी’
गाने में हरे रंग की साड़ी में कोमल सिंह बहुत ही कमाल की लग रही हैं. वहीं नवरत्न पारंपरिक कुर्ता पजामा पहने हुए हैं, गाने में बैकग्राउंड डांसरों का भी भरपूर उपयोग किया गया. गाने में नेहा राज की आवाज भी अपना दमखम दिखने से पीछे नहीं हट रही है.. नेहा राज ने बहुत कम समय मे इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली है. उनके गाने भोजपुरिया दर्शकों के सिर चढ़कर बोलते हैं.
‘तुर देब पिचकारी’ सांग को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने प्रस्तुत किया है. इसके सिंगर नवरत्न पांडेय और नेहा राज हैं. गाने को कोमल सिंह पर फिल्माया गया है. वहीं इसके लिरिक्स अर्जुन शर्मा ने लिखे हैं. इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. गाने का निर्देशन रवि पंडित ने किया है, इसके कोरियोग्राफर विशाल गुप्ता हैं.