नई दिल्ली. Rajasthan High Court Recruitment 2022: हाईकोर्ट में नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, राजस्थान हाईकोर्ट ने कुछ समय पहले 2756 पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए जूनियर ज्यूडीशियल असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट और क्लर्क ग्रेड टू के खाली पदों को भरा जाएगा. इन पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. आवेदन करने की लास्ट डेट 22 सितंबर 2022 है. आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर विजिट करना होगा. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि लास्ट डेट का इंतजार ना करें.
राजस्थान हाईकोर्ट भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही उनको कंप्यूटर की भी जानकारी आवश्यक रूप से होनी चाहिए. ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
Rajasthan High Court Recruitment 2022: पदों का विवरण
कुल पदों की संख्या – 2756 पद
क्लर्क पदों के लिए – 2058 पद
जूनियर ज्यूडीशियल असिस्टेंट पदों के लिए – 320 पद
जूनियर असिस्टेंट पदों के लिए – 378 पद
Rajasthan High Court Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया
राजस्थान हाईकोर्ट भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. लिखित परीक्षा के लिए तारीखों का ऐलान अलग से नोटिफिकेशन जारी करके किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
IIT बॉम्बे ने जारी किया JEE Advanced 2022 का रिजल्ट, यहां से करें चेक
जारी हुआ MAH CET 2022 का रिजल्ट, ये रहा चेक करने का डायरेक्ट लिंक
Rajasthan High Court Recruitment 2022: सैलरी
राजस्थान हाईकोर्ट में भर्ती के लिए अंतिम रूप से चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को दो महीने की ट्रेनिंग पीरियड पर रहना होगा. इस दौरान उन्हें 14,600 रुपए प्रति महीने सैलरी दी जाएगी. इसके बाद 20,800 रुपए से लेकर 65900 रुपए के बीच सैलरी रहेगी.
नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Exam news, Job news, Rajasthan high court
FIRST PUBLISHED : September 11, 2022, 17:40 IST