
<p style="text-align: justify;"><strong>Sonali Phogat Murder Case:</strong> हरियाणा बीजेपी (Haryana BJP) की नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत की गुत्थी उलझती जा रही है. इस मामले में रोजाना नये खुलासे हो रहे हैं. अब सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) के परिवार वालों ने आशंका जताई है कि सोनाली की हत्या उनकी संपत्ति हथियाने के लिए की गई और फिर उसके बाद उस हत्या को नैचुरल डेथ दिखाने की कोशिश की गई. </p> <p style="text-align: justify;">सोनाली के परिवार वालों ने कहा कि गोवा पुलिस की शुरुआती तफ्तीश में हत्या के पीछे की वजह वित्तीय फायदा बताया गया है. वहीं सोनाली के जेठ कुलदीप फोगाट ने सोनाली की संपत्तियों को लेकर अहम खुलासे किये हैं. उन्होंने एबीपी न्यूज को बताया कि सुधीर सांगवान ने इन्ही 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्तियों को हथियाने के लिए ही सोनाली फोगाट की हत्या की है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सोनाली के पास कितनी प्रॉपर्टी?</strong><br />सोनाली के पति संजय की मौत के बाद उनके हिस्से में करीब 13 एकड़ जमीन आई थी. उनके पास एक 6 एकड़ में बना हुआ फार्म हाउस और रिजॉर्ट है. सिरसा रोड और राजगढ़ रोड बाईपास के बीच में गांव ढंढूर में उनकी जमीन है जिसकी कीमत 7 से 8 करोड़ रुपये प्रति एकड़ बताई जा रही है. इस तरह से अकेले उनकी जमीन की कीमत 96 करोड़ रुपये आंकी जा रही है.</p> <p style="text-align: justify;">हरियाणा के संत नगर में भी उनका करीब तीन करोड़ का घर और दुकानें हैं. सोनाली के पास स्कॉर्पियो, फॉर्च्यूनर सहित तीन गाड़ियां हैं. वहीं परिवार के लोगों के मुताबिक गुरुग्राम और नोएडा में भी सोनाली के फ्लैट हैं. हालांकि इन संपत्तियों के दस्तावेजों के बारे में परिवार को अभी पूरी जानकारी नहीं मिल सकी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सुधीर के करीबी ने फार्महाउस से गायब किए अहम दस्तावेज</strong><br />परिवार के सदस्यों के मुताबिक सोनाली की मौत की खबर हिसार में आते ही सोनाली के फार्महाउस से उनके पीए सुधीर सांगवान का करीबी शिवम फार्महाउस का डीवीआर, लैपटॉप और अन्य कुछ जरूरी दस्तावेज लेकर फरार हो गया ताकि सोनाली की संपत्ती पर उनके परिवार का दावा कमजोर हो सके.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आरोपियों ने कुबूल किया था अपना जुर्म</strong><br />23 अगस्त को गोवा (Goa) में सोनाली (Sonali Phogot) की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई थी. उनके शरीर से चोट के निशान मिले थे. पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और उसके सहयोगी सुखविंदर को गिरफ्तार किया था. आरोपियों ने अपना जुर्म कुबूल करते हुए जबरन ड्रग्स देने की बात स्वीकार की थी.</p> <p><strong><a title="Jharkhand Crisis: सरकार बचाने की कवायद, रायपुर पहुंचे विधायक, CM बोले- हम मुश्किलों का सामना करेंगे" href="https://www.abplive.com/news/india/jharkhand-political-crisis-cm-hemant-soren-left-for-raipur-from-ranchi-with-the-mlas-in-bus-2204002" target="">Jharkhand Crisis: सरकार बचाने की कवायद, रायपुर पहुंचे विधायक, CM बोले- हम मुश्किलों का सामना करेंगे</a></strong></p> <p><strong><a title="पॉडकास्ट का सबजेक्ट ही निकला हत्यारा, दूसरी शादी की चाह में कर डाली थी पत्नी की हत्या, चौंका देगा ये केस" href="https://www.abplive.com/news/world/chris-dawson-husband-in-teacher-s-pet-podcast-famous-case-guilty-of-murder-her-wife-lynette-dawson-2204014" target="">पॉडकास्ट का सबजेक्ट ही निकला हत्यारा, दूसरी शादी की चाह में कर डाली थी पत्नी की हत्या, चौंका देगा ये केस</a></strong></p>