
<p style="text-align: justify;"><strong>Lok Sabha Election 2024:</strong> हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (JJP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) का गठबंधन टूट चुका है. गठबंधन टूटने के बाद पार्टी ने बुधवार (13 मार्च) को हरियाणा के हिसार में नवसंकल्प रैली की और अपना शक्ति प्रदर्शन किया. इस रैली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला, पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय चौटाला भी शामिल हुए. </p> <p style="text-align: justify;">इस दौरान एबीपी न्यूज से बात करते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा कि आज राजनीति का एक नया अध्याय लिखा जाएगा, एक नई शुरूआत होगी. मेरे पिता ने उम्रभर संघर्ष किया था. उनका आशीर्वाद लेकर फिर से नया संघर्ष करेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>भुगतना पड़ेगा खामियाजा<br /></strong>उन्होंने बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रेम और युद्ध में सब जायज है, जो लोग नजरे चुराकर पीछे हटें हैं, उन्हें उसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि आज सारा हिसाब हो जाएगा किसकी फिक्सिंग किसके साथ हैं. जनता के साथ-साथ हमारे विधायक भी यहां मौजूद हैं, जिनक वजह से वह विधायक बने हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नायब सैनी की वैलिडिटी 6 महीने की<br /></strong>इससे पहले रैली को संबोधित करते हुए दिग्विजय ने कहा कि हरियाणा के नए सीएम नायब सैनी की वैलिडिटी मोबाइल की तरह 6 महीने की है. हरियाणा की जनता इस बात की गवाही दे रही है कि 5 साल के लिए दुष्यंत चौटाला को हरियाणा का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सीट शेयरिंग पर नहीं बनी बात<br /></strong>हाल ही में बीजेपी और जेजेपी की बीच <a title="लोकसभा चुनाव" href="https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024" data-type="interlinkingkeywords">लोकसभा चुनाव</a> के लिए सीट शेयरिंग को लेकर बात नहीं बन सकी थी, जिसके चलते दोनों दलों के बीच गठबंधन टूट गया था. गठबंधन टूटने के बाद बीजेपी ने निर्दलीय विधायकों की मदद से सरकार बना ली और एमएल खट्टर की जगह नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बना दिया. नायब सिंह को खट्टर का बेहद करीबी माना जाता है. सूत्रों के मुताबिक खट्टर की समहति से ही नायब सिंह सैनी का नाम सीएम पद के तय किया गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a title="BJP Candidates List 2024: 7 केंद्रीय मंत्री, 3 पूर्व सीएम, 2 शाही चेहरे… बीजेपी की दूसरी कैंडिडेट ल‍िस्‍ट को इन 10 प्वाइंट में समझें" href="https://www.abplive.com/elections/bjp-candidates-2nd-list-2024-lok-sabha-elections-announced-nitin-gadkari-piyush-goyal-trivendra-singh-rawat-yaduveer-wadiyar-key-candidates-know-details-2638556" target="_self">BJP Candidates List 2024: 7 केंद्रीय मंत्री, 3 पूर्व सीएम, 2 शाही चेहरे… बीजेपी की दूसरी कैंडिडेट ल‍िस्‍ट को इन 10 प्वाइंट में समझें</a></strong></p>