

Emergency Box Office Collection Day 4: कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ सिनेमाघरों में 17 जनवरी को रिलीज हुई थी. इस फिल्म का राशा थडानी और अमन देवगन की डेब्यू फिल्म ‘आजाद’ से क्लैश हुआ था. दोनों ही फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत काफी धीमी हुई थी लेकिन पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म ‘इमरजेंसी’ नई स्टार कास्ट वाली ‘आजाद’ पर भारी पड़ी. ओपनिंग वीकेंड पर तो ‘इमरजेंसी’ ने अच्छा परफॉर्म किया. चलिए यहां जानते हैं कंगना रनौत स्टारर फिल्म का मंडे टेस्ट का रिजल्ट कैसा रहा?
‘इमरजेंसी’ ने चौथे दिन कितनी की कमाई?
कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ को पिछले साल ही रिलीज होना था लेकिन तमाम विवादों से घिरे होने के चलते ये सिनेमाघरों में दस्तक नहीं दे पाई थी. लेकिन 17 जनवरी को ये पॉलिटिकल ड्रामा बड़े पर्दे पर रिलीज हुई. इस मूवी में कंगना रनौत दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आ रही हैं. जहां कुछ लोग कंगना की एक्टिंग की खूब तारीफ कर रहे हैं तो कई उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. इन सबके बीच ‘इमरजेंसी’ ने तीन दिन में 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. इसी के साथ ये फिल्म कंगना की पिछली कई फ्लॉप फिल्मों (तेजस, धाकड़ और थलाइवी) के लाइफ टाइम कलेक्शन से ज्यादा कमाने में सफल रही है. इन सबके बीच ‘इमरजेंसी’ की कमाई की बात करें तो
- कंगना रनौत स्टारर पॉलिटिकल ड्रामा ने ओपनिंग डे पर 2.5 करोड़ का कलेक्शन किया था.
- दूसरे दिन ‘इमरजेंसी’ ने 3.6 करोड़ की कमाई की.
- तीसरे दिन का कलेक्शन 4.25 करोड़ रहा.
- वहीं अब फिल्म की रिलीज के चौथे दिन यानी पहले मंडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘इमरजेंसी’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी पहले मंडे को 1 करोड़ का कारोबार किया है.
- इसी के साथ ‘इमरजेंसी’ की चार दिनों की कुल कमाई अब 11.35 करोड़ रुपये हो गई है.
‘इमरजेंसी’ क्या वसूल पाएगी बजट?
‘इमरजेंसी 60 करोड़ के बजट में बनी फिल्म है. इसने रिलीज के तीन दिन में अपनी लागत का 1/6 पार्ट ही वसूल कर पाई है. वहीं मंडे को फिल्म की कमाई में भारी गिरावट भी देखी गई है. ‘इमरजेंसी’ बॉक्स ऑफिस पर डगमगाती दिख रही है. ऐसे हाल में इसका 60 करोड़ का बजट तो दूसर आधी लागत वसूल कर पाना भी मुश्किल लग रहा है. अब देखने वाली बात होगी कि आने वाले दिनों में ‘इमरजेंसी’ बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म कर पाती है.
ये भी पढ़ें:-ब्लैक सैटिन गाउन में मौनी रॉय ने दिखाई कातिल अदाएं, एक्ट्रेस की एक-एक तस्वीर ने फैंस के दिलों की बढ़ाई धड़कनें