Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले के भचड़िया गांव में आगामी एक अक्टूबर को पटेल, पाटीदार, डांगी समाज का महा सम्मेलन आयोजित होगा. सम्मेलन में पाटीदार समाज के जनप्रतिनिधियों सहित उदयपुर और बांसवाड़ा संभाग के 9 जिलों से हजारों की संख्या में समाज के लोग जुटेंगे और अपनी मांगों के लिए आवाज बुलंद करेंगे.
इस दौरान भचड़िया गांव में लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण भी किया जाएगा. सम्मेलन को लेकर पाटीदार समाज की ओर से आज डूंगरपुर शहर के एक होटल में प्रेसवार्ता का आयोजन हुआ. जिसमें पूर्व उप जिलाप्रमुख प्रेम कुमार पाटीदार और समाज के प्रतिनिधि देवीलाल पाटीदार ने सम्मेलन के उद्देश्य की जानकारी दी.
देवीलाल पाटीदार ने बताया कि सम्मेलन में गुजरात के कृषि मंत्री राघव पटेल, युवा भाजपा नेता हार्दिक पटेल और साबरमती गुजरात के विधायक हर्षद पटेल सहित सभी राजनेतिक दलों से जुड़े समाज के जनप्रतिनिधि भाग लेंगे.पाटीदार ने बताया कि सम्मेलन के दौरान पटेल, पाटीदार, डांगी समाज को एकजुट कर संवैधानिक और सामाजिक मांगों पर मंथन होगा.
ये भी पढ़ें- Jhalawar: राजमाता स्वरूपा कुमारी का निधन, मंगलवार को होगी अंत्येष्टि; शोक में डूबा राजपरिवार
महासम्मेलन के जरिए प्रदेश में ओबीसी वर्ग को लागू 21 फीसदी आरक्षण देने, आरक्षण लागू नहीं होने की स्थिति में ईडब्ल्यूएस का लाभ देने, ओबीसी की अलग से जनगणना करवाने, विधानसभा चुनाव में जनसंख्या के अनुपात में राजनीतिक प्रतिनिधित्व देने, सरदार वल्लभ पटेल जयंती पर राजकीय अवकाश घोषित करने सहित 11 प्रकार की मांगे सरकार से की जाएगी. पाटीदार ने कहा की जो भी पार्टी विधानसभा चुनाव में उनकी मांगों को अपने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करेगी समाज उसका समर्थन करेगा.