
<p style="text-align: justify;"><strong>Crime News:</strong> दिल्ली (Delhi) के लक्ष्मीनगर (Laxminagar) स्थित एक मकान में नीरज नाम के व्यक्ति ने अपने ही पत्नी और बच्चों पर चाकू से हमला कर दिया. इस वारदात में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक बेटे के हाथ में चोट आई है. वहीं हमला करने वाला नीरज भी घायल हुआ है. पड़ोसियों ने बताया कि लगभग 9 बजे बच्चे चिल्लाते हुए घर से बाहर आए थे. उसके बाद पुलिस आई और घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एसी रिपेयरिंग का काम करता है आरोपी</strong></p> <p style="text-align: justify;">जानकारी के मुताबिक एसी रिपेयरिंग का काम करने वाला नीरज लक्ष्मी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरु अंगद नगर के एक फ्लैट में पत्नी और दो बेटों के साथ रहता है. एक बेटे की उम्र 12 साल है जबकि दूसरे बेटे की उम्र 8 साल है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पति-पत्नी में फ्लैट को लेकर चल रहा था विवाद</strong></p> <p style="text-align: justify;">बताया जा रहा है कि नीरज और उसकी पत्नी के बीच फ्लैट बेचे जाने को लेकर विवाद चल रहा था. मकान पत्नी के नाम था और वे उसे बेचकर पालम इलाके में दूसरा मकान खरीदकर रहना चाहती थी, लेकिन इसके लिए नीरज तैयार नहीं था. इसी बात को लेकर दोनों में अक्सर लड़ाई होती थी और ये मामला वीमेन सेल में भी चल रहा था.</p> <p style="text-align: justify;">मंगलवार रात भी इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच लड़ाई हो गई. इस दौरान नीरज ने अपना आपा खो दिया और उसने चाकू से पत्नी पर हमला (Husband Killed Wife) कर दिया और बीच बचाव करने आए दोनों बेटों पर भी हमला कर दिया. इसके बाद नीरज ने खुद को भी चाकू मारकर आत्महत्या का प्रयास किया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आरोपी नीरज की हालत नाजुक</strong></p> <p style="text-align: justify;">शोर-शराबा सुनकर पड़ोसी पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने नीरज की पत्नी को मृत घोषित कर दिया जबकि नीरज की हालत नाजुक बताई जा रही है. नीरज के दोनों बेटे खतरे से बाहर हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नीरज के खिलाफ केस दर्ज</strong></p> <p style="text-align: justify;">पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. क्राइम टीम और एफएसएल की टीम से घटनास्थल की जांच कराई गई है. पुलिस का कहना है कि आरोपी नीरज के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="Lottery News: 25 साल से खरीद रहा था टिकट, रातोंरात बदली सफाईकर्मी की किस्मत, निकली 50 लाख रुपयों की लॉटरी" href="https://www.abplive.com/news/india/a-sweeper-in-punjab-mukerian-buying-lottery-ticket-from-25-years-and-won-50-lakhs-prize-in-lottery-2209743" target="">Lottery News: 25 साल से खरीद रहा था टिकट, रातोंरात बदली सफाईकर्मी की किस्मत, निकली 50 लाख रुपयों की लॉटरी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="Coal Scam Case: पश्चिम बंगाल के कानून मंत्री मलय घटक के घर CBI रेड, कोयला घोटाला मामले में कार्रवाई" href="https://www.abplive.com/news/india/cbi-raids-west-bengal-law-minister-and-tmc-leader-moloy-ghatak-s-residence-in-asansol-in-connection-with-the-coal-scam-case-2209732" target="">Coal Scam Case: पश्चिम बंगाल के कानून मंत्री मलय घटक के घर CBI रेड, कोयला घोटाला मामले में कार्रवाई</a></strong></p>