दौसा जिले में नेशनल हाईवे 21 पर बदमाशों ने दिनदहाड़े अर्टिगा कार और नगदी लूटकर फरार हो जाने की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। यह घटना मानपुर थाना क्षेत्र में हुई, जहां उत्तरप्रदेश से जयपुर जा रहे दो कार सवारों को निशाना बनाया गया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह लगभग 10:30 बजे पीड़ित उत्तरप्रदेश के सौख कस्बे से जयपुर जा रहे थे। मानपुर चौराहे पर नाश्ता करने के लिए कुछ समय रुकने के बाद जब वे वहां से रवाना होकर सिकंदरा और मानपुर के बीच हाईवे पर पहुंचे, तो बदमाशों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर जबरन रुकवा लिया और हथियार दिखाकर दोनों कार सवारों को वाहन से बाहर निकाल दिया। इसके बाद बदमाश कार और नगदी लेकर मौके से फरार हो गए।
घबराए पीड़ितों ने किसी तरह पास के मानपुर थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दी। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत इलाके में नाकाबंदी की। मानपुर डिप्टी एसपी दीपक मीणा ने बताया कि बदमाशों का पीछा करने का प्रयास किया गया लेकिन वे लंगड़ा बालाजी क्षेत्र के पास से रास्ता बदलकर बच निकले।
फिलहाल पुलिस घटना की विस्तृत जांच में जुटी हुई है। पीड़ितों से पूछताछ कर घटना स्थल की सटीक जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है। साथ ही पीड़ितों से लूट के सामान का ब्यौरा प्राप्त कर रही है।