Cm bhajan lal stopped scheme of gehlot government : राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan lal Shrama) ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर ‘सुशासन दिवस’ कार्यक्रम को संबोधित किया. भजनलाल शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस कहती है कि हम उनकी योजनाएं बदल देंगे, मैं आपको बताना चाहता हूं कि हम कुछ भी नहीं बदलेंगे.
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि BJP सरकार बनने पर प्रदेश में कांग्रेस सरकार की किसी योजना को बन्द नहीं किया जाएगा। लेकिन गत दिनों में राज्य सरकार द्वारा लिए गए फैसलों से राज्य के सरकारी कर्मचारियों के मन में ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS)…
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 26, 2023
सुशासन दिवस के अवसर पर आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा कि अब राज बदल गया, प्रदेश में सुशासन आ गया.
बता दें मुख्यंमत्री भजन लाल शर्मा ने जोर देते हुए कहा है कि प्रदेश में चल रही किसी भी योजना को बंद नहीं किया जाएगा. राजस्थान की नई बीजेपी सरकार ने राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप योजना को पूरी तरह से रद्द कर बंद दिया है. 31 दिसंबर 2023 से इंटर्नशिप कार्यक्रम बंद हो जाएगा. सांख्यिकी विभाग निदेशक भंवरलाल बैरवा ने आदेश जारी किया. इस ऐलान के बाद कांग्रेस प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी बीजेपी की नई सरकार पर हमलावर हो गई है.
अब पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने एक्स पर पोस्ट किया. गहलोत ने ओपीएस (OPS) को लेकर पोस्ट किया पोस्ट करके लिखा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि BJP सरकार बनने पर प्रदेश में कांग्रेस सरकार की किसी योजना को बन्द नहीं किया जाएगा, लेकिन गत दिनों में राज्य सरकार द्वारा लिए गए फैसलों से राज्य के सरकारी कर्मचारियों के मन में ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) को लेकर आशंकाएं पैदा हो गई हैं.
केन्द्रीय कर्मचारियों के मन में भी NPS को लेकर चिंताएं हैं. प्रधानमंत्री एवं राज्य की BJP सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि OPS को लेकर उनकी क्या सोच है ? केन्द्र सरकार एवं अन्य राज्यों की सरकारों को कर्मचारियों की भावना के अनुरूप निर्णय करना चाहिए.
गौरतलब है कि इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक्स पर किए एक पोस्ट में बीजेपी को कांग्रेस सरकार के दौरान शुरू की गईं योजनाओं को बंद नहीं करने की सलाह दी थी. उन्होंने लिखा था कि, ‘मैं नई सरकार को शुभकामनाएं देता हूं. मेरी उनको सलाह है कि हम काम करने के बावजूद कामयाब नहीं हुए इसका मतलब ये नहीं कि वे सरकार में आने के बाद काम ही ना करें. OPS चिरंजीवी सहित तमाम योजनाएं एवं जो विकास की रफ्तार इन 5 सालों में राजस्थान को हमने दी है वे इसे आगे बढ़ाएं.’