
राजस्थान – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिले के साडास थाना क्षेत्र में रघुनाथपुरा गांव के मुकेश पुत्र लादूलाल सालवी तथा उसका साथी मुकेश पुत्र रामेश्वर सालवी शनिवार को खेत पर गए थे। शाम को घर लौटते समय बरसात के दौरान नाले से गुजरते पानी के तेज बहाव में दोनों बह गए। देर रात को भी जब किशोर घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। काफी मशक्कत के बाद दोनों के शव निकट ही स्थित नाड़ी में मिले हैं। साडास थाना पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज करते हुए शवों के पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए हैं।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार घर नहीं पहुंचने पर दोनों के परिजन रात भर गांव और आसपास के क्षेत्रों में तलाश करते रहे लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। रविवार सुबह गांव में ही रहने वाले कालूलाल सालवी ने नाड़ी के पानी में दोनों के शव तैरते देखे और तत्काल ग्रामवासियों को इसकी जानकारी दी।
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। पुलिस के पहुंचने पर ग्रामीणों की मदद से दोनों किशोरों के शव नाड़ी के पानी से बाहर निकालकर साडास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मोर्चरी में पहुंचाए गए, जहां शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।
रघुनाथपुरा सरपंच भवानीराम जाट ने बताया कि दोनों बच्चों ने अपने कपड़े भीग जाने के डर से उन्हें उतारकर एक पॉलिथीन में डाल रखा था। दोनों किशोरों के एक साथ पानी में डूबकर मरने से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।