शेफाली शाह, जिम सरभ और वीर दास अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कार के लिए हुए नॉमिनेट, शानदार एक्टिंग से जीता है फैंस का दिल
हर साल की तरह इस साल भी अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कार 2023 के लिए नॉमिनेटेड लिस्ट का एलान हो चुका है। इस बार इसमें 14 श्रेणियों में 20 देशों के 56 नॉमिनेटेड व्यक्ति शामिल हैं। एमी अवॉर्ड्स 2023 की नॉमिनेशन लिस्ट सामने आ गई है। इस लिस्ट में बॉलीवुड के तीन सितारों का नाम शामिल है।