
पुनीत माथुर/जोधपुर. कक्षा 12वीं की परीक्षाएं हो चुकी है और अब इन्तजार है परिणाम का. ऐसे में स्टूडेंट्स और पेरेंट्स दोनों को ही ये बात सताने लगती है कि उनके लिए 12वीं पास करने के बाद किस कोर्स में एडमिशन लेना सही होगा. ऐसे में हम आपको बताएंगे कि अगर आप ने 12वीं कक्षा पास कर ली है तो आप इस फील्ड में केवल डिग्री या डिप्लोमा कर नौकरी पा सकते है और वह भी एक अच्छे वेतनमान पर क्योंकि यह डिग्री या डिप्लोमा करने के बाद आपके पास रोजगार की चार सौ परसेंट गारंटी होगी.
जोधपुर में स्थित राज्य होटल प्रबंध संस्थान में यहां डेढ़ वर्षीय डिप्लोमा और 3 वर्षीय डिग्री करवाई जा रही है.डिप्लोमा नेशनल काउंसिल ऑफ होटल मैनेजमेंट नोएडा की तरफ से यहां करवाया जाता है, तो वही जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी की तरफ से 3 वर्षीय डिग्री आपको यहां करवाई जाती है. होटल मैनेजमेंट से जुड़े डिग्री और डिप्लोमा के करने के बाद आपको रोजगार प्राप्त में कोई दिक्कत नहीं आएगी. क्योंकि यहां पढ़ते वक्त ही आपको नौकरी के ऑफर मिलने शुरू हो जाएंगे और जब तक डिग्री या डिप्लोमापूरा होगा तब तक प्रत्येक छात्र के पास चार चार जगह से नौकरी का ऑफर होगा और यह ऑफर यहां के छात्रों को मिल भी रहे हैं.
कुछ समय पूर्व होटल मैनेजमेंट में डिग्री या डिप्लोमा करने के लिए उम्र की सीमा तय थी लेकिन अब यह उम्र की सीमा समाप्त कर दी गई है. यहां अब किसी भी उम्र का व्यक्ति यह डिग्री और डिप्लोमा कर सकता है. डिप्लोमा हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में है. जिसके चलते लोगों को डिप्लोमा करने में भी ज्यादा दिक्कत नहीं होगी क्योंकि इससे पहले डिप्लोमाअंग्रेजी में था तो काफी परेशानियां होती थी. क्योंकि मारवाड़ और पश्चिमी राजस्थान के लोग हिंदी ज्यादा पसंद करते हैं. डिग्री या डिप्लोमा के करने के बाद मार्केट में इतनी डिमांड है कि आपको डिग्री और डिप्लोमा पूरा होने से पहले ही जॉब के ऑफर मिलना शुरू हो जाएंगे. क्योंकि यहां के प्रत्येक छात्र के पास तीन से चार जगह से ऑफर प्राप्त हो चुके हैं. यहां पढे छात्र विदेशों में नौकरी कर रहे हैं तो वही एयरपोर्ट और बड़े रेस्टोरेंट्स में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
इस तरह से करें आवेदन
आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यार्थी Website: ihmjodhpur.com वेबसाइट के जरिए होटल मैनेजमेंट के डिप्लोमा और डिग्री में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वहीं अगर आप ऑफलाइन आवेदन भी करना चाहते हैं तो इंस्टिट्यूट के परिसर में पहुंचकर आप ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. डिप्लोमा और डिग्री के लिए 12 वीं पासहोनाआवश्यकहै.
तो देर किस बात की यदि आपको रोजगार को लेकर कोई चिंता है तो यह डिग्री और डिप्लोमा कर लीजिए आपका रोजगार पक्का क्योंकि पर्यटन लगातार बढ़ रहा है और होटलों में होटल मैनेजमेंट कोर्स कर आने वाले लोगों की काफी डिमांड है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : May 07, 2023, 15:33 IST