शाहपुरा में बाड़े की दीवार ढहने से सास-बहू की मौत
विस्तार
शाहपुरा जिला क्षेत्र के फुलियाकलां उपखंड के रलायता ग्राम में रविवार देर शाम हुए हादसे में पशुओं की देखभाल व दुहारी करने के बाड़े में गई सास जेतुदेवी गुर्जर (55) व बहु मजना गुर्जर (23) की दीवार के नीचे दबने के कारण मौत हो गई। दोनों सास-बहू पशुओं की सार-संभाल करने के साथ गायों की दुहारी करने के बाद बाड़े से निकल ही रही थी कि अचानक बाड़े की दीवार ढह गई, जिससे दोनों उसमें दब गई।
दीवार ढहने व दोनों सास-बहुओं के चिल्लाने की आवाज सुनकर बाहर से कई ग्रामीण वहां पहुंचे तथा दोनों को निकालकर फुलियाकलां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां सास तेजूदेवी गुर्जर को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बहू मजना को प्राथमिक उपचार देकर जिला चिकित्सालय शाहपुरा रैफर किया गया, लेकिन वहां समुचित चिकित्सा सुविधा के अभाव में उसे भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया और रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया।
फुलियाकलां एसएचओ देवराजसिंह ने बताया कि दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। फिलहाल पुलिस ने हादसे के संबंध में मामला पंजीबद्व कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
फुलियाकलां एसडीओ राजकेश मीणा ने बताया कि हादसे के बाद मौके पर पहुंचकर मलबे को हटवाया गया है। साथ ही गांव के अन्य कच्चे घरों का सर्वे कराने के निर्देश तहसीलदार को दिए गए हैं। उपखंड के सभी पटवारियों व ग्राम विकास अधिकारियों को इस संबंध में सर्वे करने के लिए कहा गया है। आम नागरिकों से भी कच्चे घरों व क्षतिग्रस्त घरों तथा पानी के बहाव से दूर रहने की अपील की गई है। जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा जारी एसओपी के तहत कार्रवाई की जा रही है।