Barmer: सरहदी बाड़मेर जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र के भाडखा का गांव के पास नेशनल हाईवे 68 पर चल रहे ट्रेलर ने पीछे से आकर निजी बस में घुस गई. हादसे में बस में सवार करीब 12 सवारियां घायल हो गईं. जिसके बाद मौके पर पहुंची भाड़खा चौकी पुलिस व 108 एंबुलेंस ने घायलों को भाड़खा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बाड़मेर मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जहां उनका इलाज चल रहा.
जानकारी के अनुसार जैसलमेर से सांचौर के बीच चलने वाली निजी बस आज जैसलमेर से सांचौर की तरफ जा रही थी. इस दौरान भाड़खा के पास नेशनल हाईवे 68 पर आगे चल रहे ट्रेलर ने अचानक ब्रेक लगा दिए.
जिसके बाद बस असंतुलित होकर ट्रेलर में घुस गई. इस हादसे में बस में सवार एक दर्जन सवारियां घायल हो गईं. ग्रामीण थाने के सब इंस्पेक्टर हनुमान राम ने बताया कि कंट्रोल रूम से हमें सूचना मिली थी.
भाड़खा के पास बस और ट्रेलर की टक्कर हो गई है और इसके बाद मौके पर पहुंचकर घायलों को बाड़मेर मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है. वहीं, मौके से दोनों ही क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटाकर यातायात को सुचारू करवाया और दोनों ही क्षतिग्रस्त वाहनों को पुलिस ने जमकर पाठ का पुलिस चौकी परिसर में खड़ा करवाया है और पुलिस अभी पूरे मामले को लेकर जांच में जुट गई है. वहीं, इस हादसे में घायल सभी लोगों की हालत खतरे से बाहर है.