अमरावती में नवनीत राणा की उम्मीदवारी का भारी विरोध हो रहा है। प्रहार के बच्चू कडू पहले ही अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। हमने यह भी चेतावनी दी कि अगर राणा को नामांकन मिलता है तो हम उम्मीदवार खड़ा करेंगे।
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए लिस्ट की घोषणा कर दी। नवनीत राणा को अमरावती सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। नवनीत राणा की उम्मीदवारी पर महागठबंधन के घटक दल शिवसेना और प्रहार के नेताओं ने नाराजगी जताई है। इससे महायुति की मुश्किलें बढ़ने की आशंका है। नवनीत राणा मौजूदा सांसद हैं और 2019 में उन्हें एनसीपी ने समर्थन दिया था। नवनीत राणा को उम्मीदवारी मिलने के बाद शिवसेना शिंदे गुट के अभिजीत अडसुल ने भी अमरावती लोकसभा के लिए आवेदन करने का फैसला किया है। अभिजीत अडसुल के कार्यकर्ताओं ने उनकी उम्मीदवारी के लिए आवेदन ले लिया है। अभिजीत अडसुल 4 तारीख को नामांकन फॉर्म दाखिल करेंगे।
अमरावती में नवनीत राणा की उम्मीदवारी का भारी विरोध हो रहा है। प्रहार के बच्चू कडू पहले ही अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। हमने यह भी चेतावनी दी कि अगर राणा को नामांकन मिलता है तो हम उम्मीदवार खड़ा करेंगे। उन्होंने हमें बताया था कि एक बीजेपी का आदमी हमसे मिला था। शिंदे गुट के नेता अभिजीत अडसुल ने अब बच्चू कडू से नाराजगी जताई है। कहा गया है कि राणा के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवारी दाखिल की जाएगी। बच्चू कडू ने महाराष्ट्र में शिंदे-फडणवीस सरकार का समर्थन किया था। लेकिन पिछले कुछ दिनों से चर्चा है कि बच्चू कडू अमरावती लोकसभा क्षेत्र में महायुति की उम्मीदवारी से बेहद नाराज हैं।
ऐसे में अब बच्चू कडू ने उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर दिया है तो महागठबंधन के सामने समस्या खड़ी हो गई है। बच्चू कडू की प्रहार पार्टी के उम्मीदवार 6 तारीख को आवेदन पत्र दाखिल करेंगे।
अन्य न्यूज़