अलवर. पीला सोना के नाम जानी जाने वाली सरसों की इन दिनों अलवर कषि उपजमंडी में बंपर आवक हो रही है. मंडी में करीब 10 हजार कट्टे सरसों की आवक प्रति दिन हो रही है. लेकिन सरसों के भाव 4400 से लेकर 5200 रुपये के बीच रहने से किसानों में मायूसी है. हालांकि सरसों की सरकारी खरीद शुरू नहीं हुई है.
सरसों उत्पादन में अलवर जिला प्रदेश में अव्वल है. हालांकि इस बार सर्दी व पाले से सरसों की फसल में पिछले दिनों नुकसान हुआ, लेकिन अलवर में इस बार सरसों की बपंर पैदावार की उम्मीद है. किसान सरसों की पैदावार लेकर मंडी में पहुंच रहे हैं. अभी सरसों गीली होने से भाव कम है.
किसानों का कहना है कि 4400 से 5200 रुपये प्रति क्विंटल के भाव कम है. सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरसों की खरीद का भाव 5450 रुपए प्रति क्विंटल तय किए हैं, लेकिन सरकारी खरीद अभी शुरू नहीं होने से किसानों को मंडी में ही सरसों बेचनी पड रही है, जहां उसे पूरे दाम नहीं मिल पा रहे हैं.
भाव बढने की उम्मीद में किसानों ने रोकी सरसों
जिले में ज्यादातर किसानों ने अभी अपनी सरसों की पैदावार का स्टॉक किया हुआ है. किसानों को उम्मीद है कि सरकारी खरीद शुरू होने के बाद सरसों के भाव में तेजी आएगी. अभी जरूरत वाले किसान ही मंडी में सरसों की पैदावार लेकर आ रहे है. यही कारण है कि अभी मंडी में प्रतिदिन करीब 10 हजार कटटे ही सरसों की पहुंच हो पा रही है. आगामी दिनों में मंडी में सरसों की आवक बढने की उम्मीद है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : March 06, 2023, 15:51 IST