Aja Ekadashi 2022: हिंदू धर्म में एकादशी व्रत (Ekadashi Vrat 2022) को बेहद पवित्र माना जाता है. कहा जाता है कि अगर कोई साल भर कोई व्रत ना रखे और सिर्फ एकादशी का व्रत रखते हैं तो इसके कई गुणा अधिक पुण्य की प्राप्ति होती है. भाद्रपद कृष्ण पक्ष की एकादशी को अजा एकादशी (Aja Ekadashi 2022) के निमित्त व्रत रखा जाता है. इस साल अजा एकादशी 22 अगस्त को रखा जा रहा है. वहीं वैष्णव अजा एकादशी 23 अगस्त को रखा जाएगा. अजा एकादशी (Aja Ekadashi) के दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) के साथ-साथ मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) की भी पूजा की जाती है. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार अजा एकादशी कुछ राशियों के लिए खास है. आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में.
यह भी पढ़ें
मेष
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अजा एकादशी के दिन उत्साह, हिम्मत बना रहेगा. साथ ही कामकाज को लेकर भागदौड़ बना रह सकता है. बिजनेस में आर्थिक लाभ हो सकता है.
वृषभ
मान-सम्मान की प्राप्ति हो सकती है, खेती उत्पादों, खेती उपकरणों, खादों, बीजों के काम करने वालों को बेहतर लाभ हो सकता है. रोजगार में दैनिक आमदनी बढ़ सकती है.
मिथुन
बिजनेस या कामकाज में कामयाबी मिल सकती है. धार्मिक और सामाजिक कार्यों में रुचि रहेगी. हालांकि मानसिक परेशानी हो सकती है.
कर्क
कार्यों में परेशानियों सामना करना पड़ सकता है. कार्यस्थल पर अनावश्यक उलझन बना रहेगा. बिजनेस में आर्थिक लाभ हो सकता है.
सिंह
कारोबार में लाभ उन्नति का प्रबल योग है. रुके हुए काम पूरे होंगे. स्वभाव में परिवर्तन देखने को मिल सकता है. कार्य स्थल पर वातावरण अनुकूल रहेगा.
कन्या
सरकारी या गैर सरकारी कामों में कामों से लाभ का योग है. परिवार में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. धार्मिक कामों में रुचि रहेगी. मन में सकारात्मक विचार आएंगे.
तुला
ग्रह-नक्षत्र का शुभ प्रभाव देखने को मिलेगा. नौकरी में कार्यस्थाल पर सकारात्मक माहौल नजर आएगा. जिससे मन प्रसन्न रहेगा. बिजनेस में आर्थिक लाभ की संभावना है.
वृश्चिक
सेहत को लेकर ध्यान रखना होगा. खान-पान का खास ख्याल रखना होगा. नौकरी में कुछ हद तक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
धनु
कारोबार में इजाफा हो सकता है. सरकारी योजना से लाभ मिल सकता है. आर्थिक परेशानियां दूर हो सकती है. जिस काम को करने का प्रयास करेंगे, वह सफल होगा.
मकर
परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा. विरोधी परेशान कर सकते हैं. ऐसे में उन्हें कमजोर समझने की भूल ना करें. यात्रा का कष्ट हो सकता है, इसके दूर की यात्रा फिलहाल टाल सकते हैं.
कुंभ
संतान से सुख मिल सकता है. माता-पिता का सहयोग मिलेगा. बिजनेस में किया गया प्रयास सफल होगा. नौकरी में आमदमी बढ़ सकती है.
मीन
न्यायालय के काम का प्रेशर रहेगा. शत्रु परेशान कर सकते हैं. पैतृक संपत्ति का लाभ मिल सकता है. बिजनेस में आर्थिक प्रगति हो सकती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)