बॉलीवुड में स्टारडम तक पहुंचना जितना मुश्किल है उतना ही मुश्किस उसे संभाले रखना है। अलग-अलग हालातों में एक्टर्स के हाथ से कमाई हुई सफलता फिसल जाती है। 7 ब्लॉकबस्टर देकर जुबली कुमार कहलाने वाले एक्टर के साथ भी ऐसा ही हुआ, सफलता संभाले नहीं संभली और फिर बुरे दौर से गुजरना पड़ा।