

अब नाम का अंदाज़ा तो अब आपको हो गया होगा, जी हां, हम यहां जिस अभिनेता की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार हैं.

अक्षय कुमार की हालिया फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही. फिल्म का बजट लगभग 350 करोड़ रुपये था, लेकिन फिल्म भारत में 60 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी दर्ज करने में असफल रही.

साल 2021 के बाद से अक्षय कुमार के करियर पर जैसे ग्रहण सा लग गया है . एक्टर की सेल्फी, मिशन रानीगंज, सम्राट पृथ्वीराज, बच्चन पांडे और अतरंगी रे बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं.

अक्षय कुमार ने पिछले तीन सालों में बेशक फ्लॉप की झड़ी लगा दी हो लेकिन उनके स्टारडम पर कोई असर नहीं पड़ा है. वे अब भी बॉलीवुड के सुपरस्टार्स में से एक हैं और हाईएस्ट पेड एक्टर की लिस्ट में भी शामिल हैं. फ्लॉप फिल्में देने के बावजूद अक्षय कुमार आलीशान लाइफ जीते हैं. अक्षय के पास 742 करोड़ रुपये की कुल नेटवर्थ है.

शेफ और मार्शल आर्ट ट्रेनर के रूप में काम करने वाले अक्षय के एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म आज से हुई थी इस फिल्म में उन्होंने मार्शल आर्ट ट्रेनर की भूमिका निभाई थी. इसके बाद 1991 की फिल्म सौगंध से बतौर लीड एक्टर उनके करियर की शुरुआत हुई थी. इस फिल्म में वे राखी और शांतिप्रिया के साथ नजर आए थे. फिल्म खिलाड़ी से अक्षय कुमार को बॉलीवुड में पहचान मिली थी. इसके बाद तो अक्षय ने तमाम हिट फिल्में दीं .

अक्षय कुमार का हालिया ट्रैक रिकॉर्ड ख़राब हो गया है क्योंकि वह पिछले 3 सालों में कोई भी ब्लॉकबस्टर हिट नहीं दे पाए हैं. लेकिन फिर भी वह इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेताओं में से एक हैं।यरिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार एक फिल्म के लिए करीब 135 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.

फिल्म के अलावा अक्षय इनवेस्टमेंट, ब्रांड एंडोर्समेंट और बिजनेस वेंचर्स से खूब कमाई करते हैंय कई रिपोर्ट्स से पता चलता है कि वह ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 6 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. कथित तौर पर वह केप ऑफ गुड फिल्म्स नाम के एक प्रोडक्शन हाउस के मालिक हैं।

अक्षय कुमार की प्रॉपर्टी की बात करें तो उनके पास जुहू में सी-फेसिंग बंगला है जिसकी कीमत लगभग 80 करोड़ रुपये है. उनके पास गोवा में एक विला भी है जिसकी कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये है.

इसके अलावा, अक्षय कुमार के पास 8.99 करोड़ रुपये से 10.48 करोड़ रुपये के बीच की कई लग्जरी कारों का कलेक्शन भी हैं.अक्षय के पास एक प्राइवेट जेट भी है, जिसकी कीमत करीब 260 करोड़ रुपये है.
Published at : 19 Jun 2024 02:06 PM (IST)
Tags :