Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:
Jalor Mahotsav: जालोर महोत्सव का आयोजन 15 फरवरी से होगा. इसमें हिस्सा लेने के लिए 10 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. यह जालोर में होने वाला सबसे बड़ा सांस्कृतिक आयोजन है.

जालोर महोत्सव 2025 में ऑडिशन 8 फरवरी से…<br><br>
हाइलाइट्स
- 15 फरवरी से होगी जालोर महोत्सव 2025 की शुरुआत
- 8 फरवरी से राउमावि राजेन्द्र नगर में होंगे ऑडिशन
- 11 फरवरी को जारी होगी चयनित प्रतिभागियों की सूची
जालोर. जालोर में हर साल आयोजित होने वाले जालोर महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है. इस महत्वपूर्ण सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रारंभ 15 फरवरी से होगा. इसके लिए 8 फरवरी से ऑडिशन की शुरुआत होगी. यह महोत्सव, जो पूरे जिले का एक प्रमुख महोत्सव है, हर साल फरवरी महीने में मनाया जाता है. इस महोत्सव के माध्यम से जालोर जिले की विभिन्न प्रतिभाओं का सम्मान किया जाता है और जिलेभर से विभिन्न सांस्कृतिक, खेलकूद, और कला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है. यह महोत्सव लोगों को एकत्र करने और सांस्कृतिक धरोहर का प्रदर्शन करने का अवसर है.
जालोर महोत्सव-2025 की शुरुआत
15 फरवरी से सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ होगी, जिसे पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन जालोर और जालोर विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है. महोत्सव के अंतर्गत विविध सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनका विवरण एसडीएम जालोर, मनोज कुमार चौधरी द्वारा जारी पत्र में दिया गया.
8 फरवरी से प्रतिभागियों का ऑडिशन
इस महोत्सव में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागियों के ऑडिशन 8 फरवरी से राउमावि राजेन्द्र नगर जालोर में आयोजित होंगे. आवेदन 7 फरवरी तक जमा किए जा सकते हैं. ऑडिशन के दौरान, 8 फरवरी को समूह गायन, एकल गायन 14 वर्ष से अधिक,और एकल नृत्य सब जूनियर, 7 वर्ष तक, के ऑडिशन होंगे. वहीं, 9 फरवरी को जूनियर नृत्य 8 से 14 वर्ष, सीनियर नृत्य, समूह नृत्य, मिस्टर व मिस जालोर के ऑडिशन होंगे. साथ ही चित्रकला (जूनियर और सीनियर), फैन्सी ड्रेस, महेन्दी, और साफा बांधो प्रतियोगिता के लिए भी ऑडिशन होंगे.
प्रतिभागियों की चयनित सूची 11 फरवरी को राउमावि राजेन्द्र नगर और सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के बाहर चस्पा की जाएगी. आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी है.
स्टेडियम कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं
खेलकूद प्रतियोगिताओं के समन्वयक अर्जुनसिंह देलदरी ने बताया कि इच्छुक खिलाड़ी 10 फरवरी तक राउमावि राजेन्द्र नगर जालोर या स्टेडियम कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं. महोत्सव में वालीबॉल, कबड्डी, बास्केटबॉल, खो-खो, रस्सा कस्सी, सतोलिया, बैडमिंटन, रोलर स्केटिंग, युगल दौड़, 100 मीटर वॉक, म्यूजिक चेयर, और मटका दौड़ जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी.
Jalor,Jalor,Rajasthan
February 05, 2025, 23:04 IST
और पढ़ें