
<p style="text-align: justify;"><strong>Supreme Court Hearing On Waqf Law:</strong> वक्फ एक्ट के खिलाफ दायर कई याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में बुधवार (16 अप्रैल, 2025) को सुनवाई हुई. चीफ जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस संजय कुमार और केवी विश्वनाथन की बेंच ने इस मामले में सुनवाई की. कोर्ट में आज जमीयत उलमा ए हिंद की तरफ से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल पेश हुए.</p> <p style="text-align: justify;">न्यूज एजेंसी एएनआई से सहारनपुर में बात करते हुए जमीयत उलमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि जमीयत उलमा ए हिंद एक धार्मिक संस्था है और वक्फ का मसला विशुद्ध रूप से हमारा धार्मिक मामला है. इसके कुछ नियम और कायदे हैं. वक्फ को सिर्फ वहीं लोग समझ सकते हैं जो इसके जानकार हैं वक्फ को लेकर कई किताबें लिखी गई हैं. आजादी के बाद वक्फ को बनाने वाले इसके जानकार थे बहुत सोच समझकर इसको बनाया गया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>’सरकार वक्फ को खत्म करने में लगी है'</strong><br />मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए अरशद मदनी ने कहा कि आज की सरकार वक्फ को खत्म करने में लगी है. इन्होंने वक्फ की आजादी के लिए क्या किया है. आज हालात एकदम से बदल गए हैं. सरकार कहती है कि इससे मुसलमानों का फायदा होगा, लेकिन वो सरासर झूठ बोलते हैं. ये लोग वक्फ की हजारों करोड़ की प्रॉपर्टी को खत्म करना चाहते हैं.</p> <blockquote class="twitter-tweet" data-media-max-width="560"> <p dir="ltr" lang="en"><a href="https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH</a> | Saharanpur, UP: On Supreme Court hearing petitions challenging the Waqf Amendment Act, President of Jamiat Ulama-i-Hind, Maulana Arshad Madani says, "Jamiat Ulama-i-Hind is a religious organisation… Waqf is our religious matter and it has certain rules and… <a href="https://t.co/GwVAzHxYQR">pic.twitter.com/GwVAzHxYQR</a></p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1912510548404580750?ref_src=twsrc%5Etfw">April 16, 2025</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>हम कपिल सिब्बल के आभारी हैं- अरशद मदनी</strong><br />मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि हम कपिल सिब्बल जैसे लोगों के आभारी हैं जो पूरे समय हमारे साथ खड़े रहे. उन्होंने आज मामले की सुनवाई भी शुरू कराई. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>गुरुवार को फिर होगी सुनवाई</strong><br />बता दें कि आज यानि बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ एक्ट मामले पर सुनवाई के दौरान कोई आदेश या निर्देश नहीं दिया है. कोर्ट ने केंद्र सरकार से कुछ धाराओं में स्पष्टीकरण की मांग की है. अब इस मामले में कल गुरुवार (17 अप्रैल) को दोपहर 2 बजे फिर से सुनवाई होगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/supreme-court-considers-interim-stay-on-some-parts-of-waqf-act-central-govt-entre-pushes-back-2926431">Waqf Amendment Act: वक्फ कानून पर अंतरिम रोक लगाने वाला था सुप्रीम कोर्ट, जानिए क्यों टाल दिया फैसला?</a></strong></p>