
<p style="text-align: justify;"><strong>Nitin Gadkari Comment on Ramdas Athawale Politics:</strong> केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में एक समारोह के दौरान केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के बारे में मजेदार टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि रामदास आठवले ने कहा है कि हम तीसरी बार आए हैं, चौथी बार भी आएंगे.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल रामदास आठवले ने मोदी सरकार के तीसरी बार सत्ता में आने को लेकर मंच से यह टिप्पणी की थी. इसपर नितिन गडकरी ने कहा कि रामदास अठावले चौथी बार सरकार में होंगे इसकी गारंटी है, लेकिन हमारी नहीं है. यह बात उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कही, जिससे वहां मौजूद लोग मुस्कुरा उठे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नितिन गडकरी ने लालू प्रसाद यादव का दिया उदाहरण</strong></p> <p style="text-align: justify;">केंद्रीय मंत्री ने यह भी याद दिलाया कि रामदास अठावले की राजनीतिक स्थिरता के बारे में पहले भी चर्चा हो चुकी है. उन्होंने लालू प्रसाद यादव का उदाहरण देते हुए कहा कि एक बार लालू ने रामविलास पासवान को "राजनीति के बहुत बड़े मौसम वैज्ञानिक" कहा था. यह उपमा यह बताती है कि आठवले को राजनीति के उतार-चढ़ाव का बहुत अच्छे से पता होता है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>अठावले पर नितिन गडकरी का व्यंग्य</strong></p> <p style="text-align: justify;">नितिन गडकरी की यह टिप्पणी उस समय हुई जब रामदास आठवले उसी मंच पर उपस्थित थे. यह मजाकिया लहजा न केवल गडकरी की बातों को हल्का-फुल्का बनाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि राजनीति में स्थिरता और स्थायी उपस्थिति का क्या महत्व है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि चाहे सत्ता किसी की भी हो, लेकिन रामदास अठावले का वहां होना तय है. </p> <p style="text-align: justify;">इस समारोह में उपस्थित लोगों ने इस संवाद को ध्यान से सुना और अलग-अलग राजनीतिक परिदृश्यों में हास्य का एक अनूठा रूप देखने को मिला. यह घटनाक्रम न केवल गडकरी और अठावले के बीच की दोस्ती को दर्शाता है, बल्कि भारतीय राजनीति में व्यक्तिगत संबंधों के महत्व को भी सामने लाता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/news/world/hezbollah-retaliates-with-rockets-missile-strikes-against-israel-benjamin-netanyahu-warns-lebanon-2789013">महायुद्ध के मुहाने पर मिडिल ईस्ट! हिजबुल्लाह के रॉकेट हमलों से इजरायल में हाहाकार, नेतन्याहू ने लगा दी ये रोक</a><br /></strong></p>