Last Updated:
Jaipur Gold Silver Price: जयपुर सर्राफा मार्केट में पिछले कई दिनों से सोना के भावों बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी. इसके बाद आज इसके भाव पर विराम लगा है. आज शुद्ध सोने के भाव स्थिर है. इसके भाव 80,200 रुपए प्रति दस ग्राम है….और पढ़ें
पिछले चार दिन से सोने के भाव में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसके बाद आज सोने कीमतों ने ब्रेक मारा है. चांदी ने अभी भी रफ्तार पकड़ी हुई है. एक्सपर्ट के अनुसार अभी बाजार में कीमती धातुओं को खरीदने में लोगों का रुझान बहुत कम है. लेकिन जैसे-जैसे अब मलमास खत्म होता जा रहा है वैसे-वैसे वापस बाजार में रौनक लौट रही है. शादियों की खरीदारी के लिए लोग अब सोने और चांदी के गहने खरीदना शुरू कर चुके हैं.
ऐसे में अब सर्राफा व्यापारियों ने थोड़ी राहत की सांस ली है. पिछले कुछ दिनों से बाजारों में कीमती धातुओं की डिमांड बहुत थी. क्योंकि इस समय मलमास चल रहा है, इस समय में सोना और चांदी अन्य समानों को खरीदना शुभ नहीं होता है. अगर आप आज जयपुर सर्राफा मार्केट से सोना चांदी के गहने खरीदने का सोच रहे हैं, तो इससे पहले सर्राफा बाजार की रेट जरूर जान ले, आज 12 जनवरी को सोना और चांदी के भाव ये है.
सोना स्थिर और चांदी के भाव बढ़े
जयपुर सर्राफा मार्केट में पिछले कई दिनों से सोना के भावों बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी. इसके बाद आज इसके भाव पर विराम लगा है. आज शुद्ध सोने के भाव स्थिर है, इसके भाव 80,200 रुपए प्रति दस ग्राम है. इसके अलावा जेवराती सोने के भाव में भी कोई गिरावट या बढ़ोतरी दर्ज नहीं की गई है, इसके भाव 75,000 रुपए प्रति दस ग्राम है. इसके अलावा कल चांदी के भावों ने अभी तक ब्रेक नहीं लगाए हैं, इसके भावों ने पिछले कई दिनों से रिकॉर्ड तोड़ रफ्तार पकड़ रखी है. आज इसके भावों में 400 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. अब इसके भाव 93,100 रुपए प्रति किलो हो गए हैं.
एक्सपर्ट के अनुसार भावों में आएगी कमी
एक्सपोर्ट के अनुसार सोना और चांदी के भाव सामान्य होने की स्थिति जनवरी में कंट्रोल हो जाएगी. इससे आम लोगों को भी राहत मिलती है. इसके अलावा 14 जनवरी को मलमास खत्म हो जाएगा. जिसके बाद बाजारों में खरीदारी बढ़ जाएगी. इससे पहले सोना और चांदी के भाव गिरने की संभावना है.
और पढ़ें