

ANI
खाप महापंचायत की ओर से मामले की सीबीआई जांच की मांग पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का भी बयान सामने आ गया है। मनोहर लाल खट्टर ने साफ तौर पर कहा है कि ये गोवा का विषय है। हमने वहां लिखित में भेज दिया है कि इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए।
भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट मौत मामला अब लगातार बड़ा होता जा रहा है। सोनाली फोगाट की मौत गोवा में हुई थी। गोवा पुलिस लगातार उनकी मौत की जांच कर रही है। इन सब के बीच आज हरियाणा में खाप महापंचायत की एक बड़ी बैठक हुई है। महापंचायत की ओर से इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। इतना ही नहीं, हरियाणा सरकार को भी अल्टीमेटम दे दिया गया है। इसके लिए 23 सितंबर तक का वक्त दिया गया है। पंचायत की ओर से साफ तौर पर कहा गया है कि सरकार यह नहीं भूले कि आदमपुर उपचुनाव समीप है। हिसार में यह महापंचायत बुलाई गई थी। मांग पूरी नहीं होने पर धरना और अन्य बातों पर भी विचार किया जा सकता है। परिवार गोवा पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं है।
इसे भी पढ़ें: सोनाली फोगाट के परिवार से मिले हिसार केजरीवाल, कहा- मौत की होनी चाहिए CBI जांच
खाप महापंचायत की ओर से मामले की सीबीआई जांच की मांग पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का भी बयान सामने आ गया है। मनोहर लाल खट्टर ने साफ तौर पर कहा है कि ये गोवा का विषय है। हमने वहां लिखित में भेज दिया है कि इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए। उनका (गोवा पुलिस) कहना है कि पहले हम जांच पूरी कर लें। जांच करने के बाद अगर परिवार को तसल्ली नहीं होगी तो निश्चित रूप से जांच सीबीआई को देंगे। सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा फोगाट ने कहा कि हमारी मांग है कि मामले की सीबीआई जांच हो। हमें सरकार से कोई उम्मीद नहीं है। मुझे और मेरे परिवार को सुरक्षा चाहिए। बताया जा रहा है कि अगर सरकार मामले की सीबीआई से जांच कराने में विफल रहती है, तो 24 सितंबर को ऐसी ही एक और बैठक आयोजित की जाएगी।
इसे भी पढ़ें: Sonali Phogat Death | सोनाली फोगाट नाम पर सहयोगी सुधीर सांगवान चलाता था रंगदारी का रैकेट, कई लोगों को लूटा
जानकारी के मुताबिक पूरे हरियाणा और अन्य राज्यों के खाप प्रतिनिधि 24 सितंबर को बैठक में भाग लेंगे और ‘कड़ा निर्णय’ लेंगे। महापंचायत में 15 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। इसमें सोनाली के परिवार के पांच सदस्य भी शामिल हैं। आपको बता दें कि गोवा पुलिस ने इस मामले में आरोपी सुधीर सांगवान एक अन्य सहयोगी सुखविंदर सिंह और 3 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। सोनाली फोगाट में टिक टॉक के जरिए शोहरत हासिल की थी। उन्हें 23 अगस्त को उत्तरी गोवा जिले के एक अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया था। हरियाणा सरकार ने पहले ही गोवा सरकार को पत्र लिखकर इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश कराने का अनुरोध कर चुकी है। सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका ने कहा है कि अगर सीबीआई जांच की सिफारिश पहले ही मान ली गई होती तो खाप महापंचायत की जरूरत ही नहीं पड़ती।