सुकन्या समृद्धि योजना में न्यूनतम रूप 250 से बैंक खाता खुलवाया जा सकता है। एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम रु 250 और अधिकतम रु 1.50 लाख जमा किया जा सकता है।सुकन्या समृद्धि योजना के लिए कितने पैसे जमा करने होंगे
योजना के तहत बेटी के 10 वर्ष की आयु पूरी होने से पहले खाता खुलवाया जा सकता है। बैंक खाता अधिकतम दो बेटियों के नाम से खोला जा सकता है। किंतु एक बेटी के बाद दो जुड़वाँ बेटियाँ पैदा होने की दशा में तीन बेटियों के नाम से सुकन्या समृद्धि बैंक खाता खुलवाया जा सकता है।
यदि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खोले गये बैंक खाते में एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम रु 250 जमा नहीं कर सके, तो बैंक खाता चूक खाते के रुप में चिन्हित कर दिया जाएगा। इसे फिर से सक्रिय करने के लिए प्रति चूक वर्ष के हिसाब से रु 50 जुर्माना देने के अतिरिक्त रू 250 खाता पुन: सक्रिय करने की धनराशि जमा करनी होगी।