
सुप्रीम कोर्ट इस समय तीखे तेवर दिखा रहा है। पहले उदयपुर मामले को लेकर नुपुर शर्मा को घेरा तो बीते दिन सीजेआई एनवी रमन्ना ने साफ लहजे में बीजेपी सरकार को इशारा कर दिया कि उनका काम सरकारों के एजेंडे पर चलना नहीं है। वो केवल संविधान के प्रति ही जवाबदेह हैं। अब उन्होंने कहा है कि भारत में सरकारें बदलने के बाद नीतियां बदलने में संवेदनशीलता और परिपक्वता नहीं दिखती।