Last Updated:
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के कारण सीकर सहित कई जिलों में तेज बारिश की संभावना है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है. सीकर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

सीकर में बारिश का अलर्ट
हाइलाइट्स
- सीकर में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी
- किसानों की कटी फसल पर बारिश का खतरा
- पश्चिमी विक्षोभ से राजस्थान में मौसम बदलाव
सीकर. मौसम ने एक बार फिर किसानों की चिंता बढ़ा दी है. राजस्थान में आज पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण एक बार फिर बदलाव होगा. इसके प्रभाव से सीकर सहित राजस्थान के कई जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है. फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र के अनुसार, आज सीकर के न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है. यहां, सुबह न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री दर्ज किया गया है. जबकि इससे पहले बुधवार को न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया गया था. सीकर में अभी सुबह और रात के समय अभी भी ठंडक का एहसास जारी है.
सीकर में आज बारिश के आसार
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आज सीकर जिले में हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही यहां पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. सीकर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. आज सुबह जिले में कई स्थानों पर हल्के बादल छाए हुए हैं. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार आज और कल भरतपुर और जयपुर संभाग के कई इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके बाद एक बार फिर से राज्य के तापमान में बढ़ोतरी होगी और गर्मी का एहसास शुरू हो जाएगा.
किसानों की चिंता बढ़ी
सीकर में बारिश के अलर्ट के बाद यहां के किसानों की चिंता बढ़ गई है. किसान काटी हुई फसल को बचाने की जगत में लग गए हैं. इसके अलावा अब उन्हें खेत में खड़ी फसल खराब होने की चिंता सता रही है. आपको बता दे कि पिछले कुछ दिनों पहले भी सीकर में तेज बारिश और आंधी के कारण किसने की फसल को भारी नुकसान हुआ था. इसके अलावा चूरू इलाके में तेज ओलावृष्टि भी हुई थी. ऐसे में अगर एक बार फिर बारिश हुई तो किसानों को भारी नुकसान होगा.
और पढ़ें