मनमोहन सेजू/बाड़मेर. पश्चिम राजस्थान के सरहदी बालोतरा जिले में आज यानी 24 दिसम्बर को 6 घंटे विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी. 120 केवी जीएसएस पर रखरखाव के चलते 6 घंटे के लिए शटडाउन लिया गया है. इसके चलते बालोतरा से निकलने वाले 33 केवी फीडर्स बंद रहेगें. बालोतरा शहर सहित जसोल सीईटीपी में भी 6 घंटे शटडाउन रहेगा. पश्चिम राजस्थान के बाड़मेर और बालोतरा में डिस्कॉम द्वारा समय समय पर रखरखाव कार्य के चलते शटडाउन लिया जाता है.बालोतरा जिले में 220 केवी जीएसएस पर रखरखाव के कारण 24 दिसंबर को 6 घण्टे विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी.
रविवार सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. 220 केवी जीएसएस से जुड़े 33 केवी फीडरों की विधुत सप्लाई बंद रखी गई है. डिस्कॉम द्वारा समय समय पर विधुत रखरखाव के कारण सम्बंधित फीडर का शटडाउन रहता है. ऐसे में उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
ऑनलाइन कामकाज रहेगा ठप
डिस्कॉम का लम्बे समय तक शटडाउन रहने से कई ऑनलाइन कामकाज घण्टो तक ठप रहते है. बालोतरा सिटी एईएन एसके पाठक के मुताबिक बालोतरा शहर के 220 केवी जीएसएस से जुड़े 33 केवी फीडरों की विधुत सप्लाई बंद रखी गई है. रविवार सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक शटडाउन रहेगा. ऐसे में बालोतरा शहर,पचपदरा, रीको,बुड़ीवाड़ा, सीईटीपी जसोल सहित अन्य फीडरों की विधुत सप्लाई बाधित रहेगी.
.
Tags: Barmer news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 24, 2023, 08:49 IST