सलमान खान और शाहरुख खान की ‘करण अर्जुन’ 1995 में रिलीज हुई थी. जो पर्दे पर आते ही छा गई थी. फिल्म की कहानी और शाहरुख-सलमान की जोड़ी ने इसमें चार चांद लगा दिए थे.
लेकिन बहुत कम लोग ये बात जानते होंगे कि जब सलमान खान इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो एक्टर ने फिल्म छोड़ने का मन बना लिया था.
दरअसल ये वो दौर था. जब सलमान खान सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ की भी शूटिंग कर रहे थे. ऐसे में एक्टर ‘करण अर्जुन’ के लिए बिल्कुल भी वक्त नहीं दे पा रहे थे.
खबरों के अनुसार बिजी शेड्यूल की वजह से सलमान खान ने ‘करण अर्जुन’ को छोड़ने का फैसला कर लिया था. ये बात उन्होंने सूरज बड़जात्या को भी बताई थी.
तभी सूरज ने सलमान खान को समझाया कि वो ये फिल्म ना छोड़े, क्योंकि ये एक शानदार फिल्म होने वाली है. जिससे उनके करियर को उड़ान मिलेगी.
बस फिर क्या था सूरज बड़जात्या की ये बात सलमान खान को अच्छी लगी और उन्होंने दोनों फिल्म की शूटिंग लगभग एकसाथ ही पूरी की. आगे चलकर एक्टर की दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट रही.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान आखिरी बार ‘टाइगर 3’ में नजर आए थे. वहीं अब जल्द ही वो ‘सिकंदर’ में दिखाई देंगे.
Published at : 31 Oct 2024 10:20 AM (IST)