
रविंद्र कुमार/ झुंझुनूं. शहर में सोमवार को अनूठे अभियान का शुभारंभ हुआ. शहर को स्वच्छ बनाने को लेकर जिला कलेक्टर ने शहर के लिए दो घण्टे अभियान किया शुरू. अभियान के तहत महाराजा अग्रसेन मार्ग पर की गई सफाई. कलेक्टर सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने सफाई कर आमजन से भी की शहर को साफ सुथरा रखने की अपील की.
जानकारी के अुनसार कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने शहर के लिए 2 घंटे अभियान की शुरुआत की. अभियान के तहत कलेक्टर ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ 2 घंटे सामूहिक श्रमदान किया. जिला कलेक्टर ने बताया कि शहर को साफ सुथरा बनाने को लेकर अभियान शुरू किया गया है. पहले चरण में शहर की मुख्य सड़कों को सामूहिक श्रमदान से साफ सुथरा बनाया जाएगा.
‘ शहर साफ सुथरा हो सके’
उन्होंने कहा की इस अभियान के जरिये आमजन को साफ सफाई के प्रति जागरूक करना है. इसके साथ अभियान से नगर परिषद ओर पालिकाओं के सफाई कर्मियों में कार्य के प्रति प्रेरित होंगे.उन्होंने बताया कि सड़कों पर फैली गंदगी से जिले में अन्य जिलों से आने वालों आगन्तुकों के मन मे गलत छवि बनती हैं. ऐसे में इस अभियान के जरिए शहर को साफ सुथरा बनाते हुए आमजन को इस अभियान से जोड़ शहर के घर घर तक इस अभियान को ले जाया जाएगा ताकि शहर साफ सुथरा हो सके.
.
Tags: Jhunjhunu news, Local18
FIRST PUBLISHED : September 25, 2023, 22:25 IST