संसद के मॉनसून सत्र के पहले दिन सोनवार को नए सांसदों ने शपथ ली। आजमगढ़ से बीजेपी सांसद दिनेश लाल निरहुआ ने बतौर लोकसभा सदस्य की शपथ ली। शपथ लेने पहुंचे तो उनके चेहरे पर मुस्कान थी। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पीएम मोदी भी खुश नजर आए। शपथ के आखिर में निरहुआ ने जय भारत, जय भोजपुरी का उद्घोष किया और लोकसभा स्पीकर के पैर छुए।
निरहुआ ने आजमगढ़ में हुए लोकसभा उपचुनाव में जीत हासिल की थी। दरअसल, यूपी के आजमगढ़ सीट से दिनेश लाल ने समाजवादी पार्टी (एसपी) के दिग्गज और अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को 8 हजार से ज्यादा मतों से मात देकर जीत दर्ज की है।
शपथ लेने के बाद निरहुआ ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘लोकतंत्र के मंदिर में आजमगढ़ संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण किया। आजमगढ़ के समस्त जनमानस का हृदयतल की गहराइयों से आभारी हूं, जिन्होंने मुझे अपना आशीर्वाद प्रदान कर सेवा करने का अभूतपूर्व अवसर प्रदान किया।
बता दें, संसद के निचले सदन लोकसभा में सभी सीटें भर गई हैं। सोमवार को उत्तर प्रदेश के रामपुर से नवनिर्वाचित सदस्य घनश्याम लोधी, आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ और पश्चिम बंगाल के आसनसोल से लोकसभा पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा के शपथ के साथ ही लोकसभा में संसद सदस्यों की 543 की संख्या पूरी हो गई है। पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सदस्य सिमरनजीत सिंह मान ने लोकसभा अध्यक्ष के चैंबर में सदस्यता की शपथ ली।
बीजेपी को वोट न देने वालों को पाकिस्तान भेज देना चाहिए
बता दें, 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव के खिलाफ आजमगढ़ से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ का एक बयान काफी सुर्खियों में रहा था। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा था कि जो लोग बीजेपी को वोट न देने की अपील कर रहे हैं, उन्हें पाकिस्तान भेज देना चाहिए।’ उन्होंने कहा था कि ऐसे लोगों को हिन्दुस्तान में रहने की जरूरत नहीं है।