
हीरालाल सैन.
जयपुर. लोकतंत्र के पर्व आम चुनाव में हर मतदाता अपने मत की आहुति देना चाहता है. मतदान केन्द्रों पर लगी मतदाताओं की कतारें इस बात की गवाह है कि आमजन में लोकसभा चुनाव के प्रति उत्साह सिर चढ़ कर बोल रहा है. जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में नाटे कद का जब एक जोड़ा मतदान करने पहुंचा तो लोग उनके उत्साह को देखकर हैरान रह गए. वोट डालने के बाद इस दंपति ने सभी मतदाताओं से अपील की कि जाति-पांति और धर्म से ऊपर उठकर मतदान अवश्य करें.
जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में भी मतदान केंद्रों पर अलग अलग तरह के चुनावी रंग देखने को मिल रहे हैं. शाहपुरा के महिला कॉलेज स्थित मतदान केंद्र में 3 फीट के दिलावर और साढ़े तीन फी की उनकी पत्नी वोट करने पहुंचे. उनके साथ दिलावर खान का 3 फीट का जावेद भी था. वोट करने के बाद दिलावर खान ने कहा कि वो वोट की कीमत समझते हैं इसलिए वोट करने आए हैं. सभी को वोट जरूर करना चाहिए. दिलावर खान ने कहा कि वोट जाति धर्म पर नहीं, विकास के नाम पर करना चाहिए. हिंदू, मुस्लिम से बड़ा इंसान है.
पहली बार वोट देने वाले वोटर्स में उत्साह
लोकतंत्र के इस पर्व पर जहां पहली बार वोट देने वाले वोटर्स में उत्साह दिखा रहे हैं. वहीं बुजुर्ग मतदाता भी पूरे उत्साह के साथ वोट देने के लिए मतदान केन्द्रों पर पहुंच रहे हैं. कई जगह दूल्हे और दुल्हन भी सभी शादी की रस्मों रिवाज को छोड़कर पहले मतदान करने के लिए बूथों पर पहुंच रहे हैं. उनका भी कहना है कि ‘पहले मतदान, फिर दूजे काम’. इसी का परिणाम है कि आज राजस्थान में जिन 12 सीटों पर वोटिंग हो रही है। उन इलाकों में जबर्दस्त गर्मी के बावजूद बूथ केन्द्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी-लंबी लाइनें लगी हैं.
सर्वाधिक मतदान श्रीगंगानगर में
जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट के लिए सुबह 11 बजे तक 22.02 प्रतिशत मतदान हो चुका है. वहीं श्रीगंगानगर में वोटिंग की स्पीड काफी तेज चल रही है. श्रीगंगानगर में 11 बजे तक 27.70 प्रतिशत तक मतदान हो गया. वहां सबसे ज्यादा पीलीबंगा विधानसभा में 28.93 फीसदी तो गंगानगर विधानसभा में सबसे कम 25.15 प्रतिशत मतदान हुआ. जबकि इससे सटे बीकानेर लोकसभा क्षेत्र में 11 बजे तक 21.5 प्रतिशत मतदान हो चुका है. बीकानेर के आठ 8 विधानसभा क्षेत्रों में से सबसे ज्यादा मतदान अनूपगढ़ में सबसे अधिक 28. 51 प्रतिशत वोट डाले गए हैं.
.
FIRST PUBLISHED : April 19, 2024, 13:20 IST