
रिपोर्ट- राहुल मनोहर
सीकर. हारे के सहारे बाबा श्याम हमारे. राजस्थान के प्रसिद्ध धर्म स्थल बाबा खाटू श्याम के दरबार में भक्तों का मेला लगने वाला है. यहां 11 मार्च से फाल्गुन लक्खी मेला लग रहा है. बाबा का जन्मोत्सव यहां शुरू होने वाला है. इसमें देश विदेश से लाखों श्रद्धालु हर साल आते हैं. ये श्याम भक्तों की अटूट आस्था का केंद्र है. हजारों पदयात्राएं और निशान हाथ में लेकर लोग देशभर से खाटू पहुंचना शुरू हो गए हैं.
बाबा श्याम मंदिर परिसर को बंगाल से आए 105 कलाकार सजा रहे हैं. दरबार को अलौकिक और मनमोहक रूप दिया जा रहा है. मेले के दौरान गर्भ गृह में मौजूद बाबा श्याम का दिल्ली सहित अनेक जगह से आए सतरंगी फूलों से रोज अलग-अलग श्रृंगार किया जाएगा. कलाकारों का कहना है मेले के दौरान बाबा का श्रृंगार इतना मनमोहक होगा कि थके हारे श्रद्धालु जैसे ही यहां दर्शन करेंगे उनकी सारी थकावट दूर हो जाएगी. इसके साथ ही श्याम श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन और श्री श्याम मंदिर कमेटी ने माकूल व्यवस्थाए की हैं ताकि किसी को भी दर्शन करने में दिक्कत न हो.
श्रद्धालु इस रास्ते से आएं
लक्खी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ट्रैफिक प्लान बनाया गया है. इस बार श्रद्धालु 52 बीघा सरकारी पार्किंग से रींगस रोड डायवर्जन, पुराना पावर हाउस, खटीकों का मोहल्ला, केरपुरा तिराहा, लामिया तिराहा, चारण मेला मैदान, लखदातार मेला मैदान से नए 40 फीट चौड़े दर्शन मार्ग से होकर मंदिर में प्रवेश कर पाएंगे. यहां 14 कतारें लगायी जाएंगी. करीब 75 फुट लंबे दर्शन मार्ग पर जिक जैक होकर भक्त बाबा के दरबार तक पहुंचेंगे.
इस गेट से बाहर निकलें
श्याम दर्शन के बाद निकासी में पुराना निकास से चार लाइन, नए निकास मार्ग में 8 लाइन और पश्चिम दिशा की तरफ दो लाइन से होते हुए गुवाड़ चौक से निकास व्यवस्था की गई है. इससे श्रद्धालुओं को बाहर निकलने में कोई परेशानी नहीं होगी. हालांकि प्रशासन का कहना है श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक दर्शन करवाने के लिए जैसे-जैसे भीड़ बढ़ेगी उस हिसाब से अलग-अलग श्रद्धालुओं को भेजा जाएगा.
भीड़ बढ़ने पर ये रास्ता खुला रहेगा
सामान्य स्थिति में भक्तों को लामिया तिराहे से सीधा 40 फुट नए दर्शन मार्ग से भेजा जाएगा. भीड़ बढ़ने पर लखदातार मेला मैदान से होते हुए श्रद्धालुओं को भेजा जाएगा. और ज्यादा भीड़ बढ़ने पर चारण मेला मैदान शुरू किया जाएगा. इसके साथ ही रींगस से लेकर खाटू धाम तक 17 किलोमीटर में जगह-जगह बैरियर लगाकर श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित किया जाएगा.
जगह जगह टॉयलेट बनवाए
इस बार जिला प्रशासन और उपखंड प्रशासन के आदेश के बाद श्री श्याम मंदिर कमेटी ने जगह-जगह स्थाई सुलभ शौचालय बनवाए हैं. हर बार महिला श्रद्धालु ज्यादा परेशान रहती थीं. उनके लिए अब स्थाई शौचालय के साथ-साथ मोबाइल टॉयलेट की भी जगह-जगह व्यवस्था की जाएगी. मेले के दौरान लखदातार ग्राउंड में पानी के 40 लाख पाउच रखे जाएंगे.
.
Tags: Local18, Rajasthan Tourism Department, Sikar news
FIRST PUBLISHED : March 9, 2024, 12:20 IST