नई दिल्ली :
आज देश में विजयादशमी का त्योहार मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर हर कोई जहां एक-दूसरे को बधाई दे रहा है. वहीं बॉलीवुड सेलेब्स भी इस खास मौके पर पोस्ट शेयर कर रहे हैं. इसी बीच बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन यानी राखी सावंत का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्हें रावण के अवतार में देखा जा सकता है. वीडियो में राखी रावण बनकर फैन्स को दशहरे की बधाई देती नजर आ रही हैं. राखी के इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने भी मजेदार प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें
सोशल मीडिया पर राखी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें आप देख सकते हैं कि दशहरे के मौके पर राखी खुद रावण बनी हुई हैं. विरल भयानी ने इस वीडियो को अपने इंस्टा पेज पर शेयर किया है. इससे पहले राखी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह मलाइका के बर्थडे पर उनकी नकल उतारती नजर आई थीं. वहीं राखी के इस नए वीडियो पर लोग उन्हें ट्रोल करते नजर आ रहे हैं.
एक यूजर ने राखी के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘राखी बनी फातिमा, फातिमा बनी रावण, रावण की तरह इसके भी 10 चेहरे हैं’. एक दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘आज अपने असली रूप में नजर आई है’. एक और लिखते हैं, ‘अब कोई इसका दहन करो’. एक और ने लिखा है, ‘हे प्रभु पहले इसको बाण मारो’. इससे पहले राखी का एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह मुखर्जी परिवार के नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजनिन दुर्गा पूजा पंडाल में पीच कलर की साड़ी पहनकर पहुंची थीं.
.nw-ChanlLgo .ft-social–wrap>div.follow-social{width:35%;padding-left:10px}.nw-ChanlLgo.story_footer .watch-news{width:65%}.nw-ChanlLgo .watch-news .tv-logos span{width:auto;height:22px}.nw-ChanlLgo .watch-news span img,.nw-ChanlLgo .watch-news span svg{height:100%;width:auto;display:block;color:#000}.nw-ChanlLgo .watch-news .tv-logos span.lgo-ndtvIndia{height:26px}.nw-ChanlLgo .watch-news .tv-logos span.lgo-mpcg,.nw-ChanlLgo .watch-news .tv-logos span.lgo-rajth{height:25px}.nw-ChanlLgo .follow-social a{background-color:#f5f5f5;border-radius:50%;padding:8px;width:30px;height:30px;display:flex;align-items:center;justify-content:center;border:1px solid #eaeaea}.nw-ChanlLgo .watch-news_inner .tv-logos .ndtv-icon{height:15px}