हाइलाइट्स
हनुमानगढ़ के पल्लू थाना इलाके की है घटना
वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया
शिकायत करने और डांटने से नाराज हो गया था भतीजा
हनुमानगढ़. हनुमानगढ़ (Hanumangarh) जिले के पल्लू थाना इलाके में दिल को दहला देने वाली वारदात (Shocking Incident) सामने आई है. पल्लू के धांधूसर गांव में सरसों के सूखे चारे के विवाद में एक व्यक्ति ने अपनी ही ताई की पिकअप जीप से कुचल कर हत्या कर दी. मंगलवार को हुए इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी. बुधवार को उसने उपचार दम तोड़ दिया. घटना के दौरान महिला के पास परिवार के पांच बच्चे सो रहे थे. उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई.
पल्लू पुलिस के अनुसार वारदात मंगलवार देर रात को हुई थी. आरोपी उग्रसेन ने मंगलवार को रात को अपनी ताई के मकान की कच्ची दीवार को पिकअप से टक्कर मारकर उसे तोड़ दिया. बाद में मकान के अंदर सो रही ताई विमला देवी (70) पर पिकअप जीप चढ़ा दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना का पता चलने पर परिजनों और ग्रामीणों ने उसे तत्काल पल्लू के राजकीय चिकित्सालय भर्ती करवाया.
बुधवार रात को ही शिकायत की थी महिला ने
वहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हनुमानगढ़ जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. वहां उपचार के दौरान बुधवार को सुबह उसने दम तोड़ दिया. मृतका के बेटे महेंद्र कुमार ने बताया कि उसके चाचा के लड़के ने उसके सरसों के सूखे चारे को बिना उससे पूछे ही उठा लिया था. इस बात की शिकायत उसने चाचा के लड़के उग्रसेन से रात 9 बजे की थी.
आरोपी उग्रसेन की तलाश के लिए पुलिस टीमों का गठन किया
इससे वह नाराज हो गया. इसके बाद वह रात को करीब 11 बजे पिकअप जीप लेकर उसके घर पर पहुंचा. वहां उसके मकान की कच्ची दीवार को टक्कर मारकर गिरा दिया. बाद में अंदर सो रही मां को पिकअप जीप से कुचलकर मार डाला. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया. पल्लू पुलिस ने आरोपी उग्रसेन की तलाश के लिए पुलिस टीमों का गठन किया है. वहीं विमला देवी के शव का पोस्टमार्टम करवारक उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Hanumangarh news, Murder case, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : May 10, 2023, 16:56 IST