
हेमंत लालवानी/ पाली:- पाली जिले के रायपुर में रहने वाले लोग उस वक्त डर से सहम गए, जब अचानक से उनके गांव में 15 फीट लम्बा अजगर घुस आया. उस अजगर ने नीलगाय के बछड़े को अपना शिकार बना लिया. रायपुर के बर गांव के पास शिकारबाड़ी के पीछे एक 15 फीट लंबे अजगर ने कोहराम मचा दिया. शिकार करने के बाद अजगर झाड़ियों में जाकर छिपकर बैठ गया. इस दौरान मवेशी चराने वाले युवक ने अजगर को देखा, तो डर गया और बाद में उसने इस बारे में ग्रामीणों को सूचना दी. अजगर के पेट मे बड़ा शिकार होने का अंदेशा जताया जा रहा था. मौके पर मौजूद ग्रामीण सेंदड़ा क्षेत्र के क्षेत्रीय वन रेंज अधिकारी राजेंद्र कुमार को सूचना देकर अवगत कराया. इसके बाद स्नैक कैचर सुरेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू करने का प्रयास किया. कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को काबू में किया गया.
इस तरह किया गया रेस्क्यू
वन विभाग की टीम ने जब अजगर को रेस्क्यू करने का प्रयास किया, तो इस दौरान अजगर ने गुस्सैल भरे अंदाज में हमला करने का प्रयास किया. कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को काबू किया गया. अजगर भागने की फिराक में काफी छटपटाने लगा था. इस दौरान उसने अपने मुंह में लिए शिकार को भी वापस बाहर उगल दिया. रेक्स्यू के बाद अजगर को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उठाकर सड़क किनारे लाकर वाहन से अन्य जगल में छोड़ा गया.
दस्ताने पहनने के बाद जख्मी हुआ युवक
अजगर के रेस्क्यू के दौरान स्नेक केचर के हाथों में दस्ताने होने के बावजूद अजगर ने काट लिया. झपट्टा इतना तेज था कि अगजर के दांत अंगुलियों तक पहुंच गए. अजगर के काटने के बाद युवक के हाथ से काफी खून निकला. इसके बाद उसका प्राथमिक उपचार कराया गया. क्षेत्रीय वन अधिकारी आनन्द बाहरठ ने बताया कि घटना बर के पास की है. ग्रामीणों की सूचना पर स्नेक केचर की मदद से रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया.
FIRST PUBLISHED : September 6, 2024, 13:33 IST