
जयपुर. भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव में अपने उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर लिए हैं. पार्टी सूत्रों का दावा है कि सभी 25 सीटों पर नाम फाइनल हो चुके हैं, जिनमें 10 सीटों पर नए चेहरे सामने आएंगे. सूत्रों का कहना है कि बहुत जल्द सभी नामों का ऐलान कर दिया जाएगा. इनमें माना जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी को फिर से चित्तौड़गढ़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को कोटा, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को बीकानेर, झालावाड से दुष्यन्त सिंह, जोधपुर से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, बाड़मेर से केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी को फिर से मौका मिल सकता है. वहीं जयपुर शहर से आरसी बोहरा फिर से मैदान में उतर सकते हैं.
पार्टी सूत्रों का दावा है कि नए चेहरे में राजेंद्र राठौड़ को राज समंद, सतीश पूनिया को अजमेर या जयपुर ग्रामीण से मौका मिल सकता है. राखी राठौड़ भी जयपुर ग्रामीण से रेस में है. बांसवाड़ा डूंगरपुर सीट पर कांग्रेस से आए महेंद्रजीत मालवीय को टिकट मिल सकता है. उदयपुर, भरतपुर, बांसवाड़ा डुंगरपुर, दौसा, सिरोही, अजमेर, जयपुर ग्रामीण, राजसमंद, झुंझुनूं, अलवर, टोंक सवाई माधोपुर सीट से पार्टी इस बार नए चेहरे लड़ाने का निर्णय लिया है.
.
Tags: BJP, BJP MP politics, Hindi news, Hindi news india, Latest hindi news, Live hindi news, Loksabha Elections, Rajasthan bjp, Rajasthan news in hindi, Rajasthan Politics, Today hindi news
FIRST PUBLISHED : March 1, 2024, 16:28 IST