Abhishek Banerjee Movies: ‘पाताल लोक’ का हथौड़ा त्यागी, ‘मिर्जापुर सीजन-1’ का डॉक्टर या फिर ‘स्त्री 1 और 2’ में जना का किरदार. हर बार अलग अंदाज, हर बार अनोखी एक्टिंग जिसे देख दर्शक भी अब इस एक्टर के दीवाने बन चुके हैं. बात कर रहे हैं अभिषेक बनर्जी की. खूंखार क्रिमिनल का किरदार निभाना हो या फिर किसी मसखरे के किरदार में ढलना हो अभिषेक बनर्जी ने हर किरदार में अपनी एक्टिंग स्किल्स का लोहा मनवाया है. इसके साथ ही आपको ये जानकर भी हैरानी होगी कि अभिषेक बनर्जी 100 करोड़ी फिल्में देने के लिए भी जाने जाते हैं. एक्टर ने इस मामले में ना सिर्फ वरुण धवन बल्कि राजकुमार राव को भी पीछे छोड़ दिया है.
इस फिल्म से अभिषेक ने की थी करियर की शुरुआत
दरअसल अभिषेक बनर्जी ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘रंग दे बसंती’ में एक छोटा सा रोल निभाकर की थी. इसके बाद वो कुछ और छोटे-मोटे रोल में दिखे, लेकिन असली फेम एक्टर को साल 2018 में ‘स्त्री’ में ‘जना’ का किरदार निभाकर मिला. इस रोल ने उनकी जिंदगी को पलटकर रख दिया और वो हर जगह छा गए.
‘पाताल लोक’ ने बदली अभिषेक की किस्मत
इसके बाद अभिषेक बनर्जी अमेजॉन प्राइम वीडियो की सीरीज ‘पाताल लोक’ में खूंखार किलर हाथोड़ा त्यागी का रोल अदाकर ऐसा बवाल मचाया कि हर कोई उनकी एक्टिंग स्किल का दीवाना बन बैठा. यहां से उनके करियर ऊंचाईयां छूने लगा.
पांच सौ करोड़ी फिल्में दे चुके हैं अभिषेक बनर्जी
फिर अभिषेक ने ‘स्त्री’, ‘ड्रीम गर्ल’, ‘ड्रीम गर्ल 2’, ‘स्त्री 2’ और ‘’बाला जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा. खास बात ये है कि अभिषेक की ये सारी फिल्में सौ करोड़ी फिल्में हैं. इन तमाम बंपर हिट्स में अभिषेक बनर्जी अहम किरदार में नजर आए हैं. एक्टर की ‘स्त्री 2’ को रिलीज के 20 दिन बाद भी थिएटर्स में छप्परफाड़ कमाई कर रही है. 21 दिनों में फिल्म ने 497.80 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.
वहीं बात करें वरुण धवन की तो एक्टर ने अपने अभी तक के करियर में 4 सौ करोड़ी फिल्में दी है. वहीं बोली मूवीज के अनुसार राजकुमार राव अभी तक सिर्फ 2 ही 100 करोड़ी फिल्म दे पाए हैं.
ये भी पढ़ें –