
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का लोगों ने किया स्वागत।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे रविवार से मेवाड़ और वागड़ के दौरे पर हैं। राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र सभी पार्टियों की नजर में है। चुनावी साल में रविवार को बेणेश्वर धाम दर्शन के लिए दौरे पर आईं राजे ने ‘मेरा राजस्थान, जय जय राजस्थान’ का नारा देकर सियासी हलचलें तेज कर दी हैं।
इससे पहले पूर्व सीएम वसुंधरा राजे उदयपुर पहुंचीं और सलूम्बर तहसील में सुहानी सर्दी आंदोलन का समापन किया। नमो विचार मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण रातलिया ने 8 साल पहले सुहानी सर्दी आंदोलन की शुरुआत की थी। इसमें गरीब लोगों को सर्दी में गर्म कपड़े बांटे जाते हैं। यह आंदोलन गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है।