नई दिल्ली :
अंबानी परिवार के गणपति उत्सव (Ambani Family Ganesh Mahotsav) में बॉलीवुड के कई जाने-माने सितारे पहुंचे. इस उत्सव में कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट, सारा अली खान, जान्हवी कपूर, अनन्या पांडे, शनाया कपूर जैसे सितारों ने शिरकत की. हालांकि महफिल की जान रहीं ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और उनकी बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan). जी हां, अंबानी फैमिली के फंक्शन में ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ पहुंची थीं.
यह भी पढ़ें
ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन को गणपति महोत्सव में एक जैसे सूट में ट्विनिंग करते हुए देखा गया. बस अलग था तो सूट का रंग. जहां ऐश्वर्या ने ब्लू कलर का सूट पहना था. वहीं आराध्या येलो रंग के सूट में स्पॉट हुईं. दोनों के इस वीडियो पर फैन्स की भी जमकर प्रतिक्रियाएं देखने को मिली. हर बार की तरह इस बार भी कुछ लोग आराध्या बच्चन को उनके हेयरस्टाइल के लिए ट्रोल करते दिखे, तो कुछ लोगों ने मां-बेटी की जोड़ी और उनके संस्कार की जमकर तारीफ की.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि आराध्या बच्चन हाइट में अपनी मां ऐश्वर्या के बराबर हो गई हैं. वीडियो में आप ऐश्वर्या और आराध्या को लोगों से मिलते और उनसे बातचीत करते हुए देख सकते हैं. दोनों साथ में कैमरे के लिए पोज भी देती हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, “कुछ भी कहो पर आराध्या हमेशा अच्छे कपड़ों में दिखती है”. तो एक लिखते हैं, “लो आ गई बेस्ट मां बेटी की जोड़ी”.