नई दिल्ली :
‘डार्लिंग्स’ के टीजर और पोस्टर के बाद डार्क कॉमेडी का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म नेटफ्लिक्स पर 5 अगस्त 2022 को प्रीमियर के लिए तैयार है. डार्लिंग्स का निर्माण गौरी खान, आलिया भट्ट और गौरव वर्मा ने किया है और फिल्म डायरेक्टर जसमीत के रीन की डेब्यू फिल्म है. आलिया भट्ट, शेफाली शाह, विजय वर्मा और रोशन मैथ्यू इस फिल्म में लीड रोल में हैं. ‘डार्लिंग्स’ रहस्य और ड्रामा से भरपूर एक डार्क कॉमेडी एंटरटेनर है. यह फिल्म माँ-बेटी के जीवन पर आधारित है, जो प्यार के लिए लड़ती हैं और मुंबई में अपने पैर जमाने की कोशिशों के साथ ही हालात से भी लड़ती हैं.
यह भी पढ़ें
आलिया भट्ट ने डार्लिंग्स के साथ अपने पहले प्रोडक्शन (एटरनल सनशाइन) की शुरुआत करते हुए कहा, ‘डार्लिंग्स खास है, जिस क्षण मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी, मैं न केवल एक एक्टर के रूप में फिल्म का हिस्सा बनना चाहती थ, बल्कि दर्शकों के लिए ऐसी अनूठी कहानियों को लाने में बड़ी भूमिका निभानी चाहती थी. मैं अपने उत्साह को रोक नहीं सकती क्योंकि हम कुछ अद्भुत सह-अभिनेताओं, साझेदार निर्माताओं और जसमीत की कड़ी मेहनत को आपके सामने पेश कर रहे हैं.’
‘डार्लिंग्स’ के बारे में डायरेक्टर जसमीत के रीन ने कहा, ‘रेड चिलीज और इटरनल सनशाइन में टीम के साथ, यह असाधारण रूप से पूर्ण रचनात्मक यात्रा रही है. यह मेरी पहली फिल्म है और मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने शानदार कलाकारों और विश्वस्तरीय क्रू के साथ काम किया, जिन्होंने फिल्म को मेरी अपेक्षा से अधिक दिया है. मुझे उम्मीद है कि डार्लिंग्स दर्शकों के साथ कनेक्ट करेगी और उनका मनोरंजन करेगी.’