क्या है मामला?
नासिक जिले के भोरवाड़ी में रहने वाले एक परिवार में काफी दिनों से बीमार चल रहे एक बच्चे की दुर्भाग्यपूर्ण मौत हो गई थी। बच्चे की मौत के बाद पीड़ित परिवार ने आसपास में रहने वाले आठ परिवारों पर जादू टोना और तंत्र-मंत्र करने का आरोप लगाया। पीड़ित परिवार के आरोप से तंग आकर घर छोड़ने वाले आठ परिवारों ने पहले स्थानीय घोटी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने भी अपने स्तर पर दोनों पक्षों को पुलिस स्टेशन में बुलाकर समझाने बुझाने का प्रयास किया था। बावजूद इसके पीड़ित परिवार ने लगातार इन आठ परिवारों के साथ आरोप लगाने का सिलसिला जारी रखा। साथ ही उसे उन्हें तंग भी करते रहे।
परेशान होकर छोड़ा गांव
पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने के बाद भी जब समस्या का हल नहीं निकला। तब इन सभी आठ परिवारों ने गांव छोड़ने का फैसला किया। उन्हें लगा कि अब इस गांव में रहना मुश्किल हो चुका है। ऐसे में उन्होंने गांव छोड़ने के पहले अपने घर को तोड़ा और फिर हमेशा के लिए गांव छोड़ कर चले गए। गांव छोड़ने के दौरान जरूरी सामान को वो अपने पीठ पर लादकर ले गए। गांव छोड़ने की इस घटना के बाद से इगतपुरी तहसील में हड़कंप मचा हुआ है। लोग इस घटना पर नाराजगी और हैरानी दोनों जता रहे हैं।