
कोविड-19 महामारी के बीच काम करने का हाइब्रिड माडल काफी लोकप्रिय हो गया है। ऐसे में अब 70 फीसद घर खरीदार अपने आवास में कार्यालय के ‘सेटअप’ की स्थापना को महत्वपूर्ण मानते हैं। एक सर्वे में यह तथ्य सामने आया है। गोदरेज प्रापर्टीज लिमिटेड ने बुधवार को सर्वे रिपोर्ट ‘होमलिवेबिलिटी फैक्टर्स’ जारी की है।
इस सर्वे में 792 महिलाओं और 1,217 पुरुषों यानी कुल 2,009 लोगों की राय ली गई है। सर्वे कोविड-19 महामारी की शुरुआत के साथ घर खरीदार की प्राथमिकताओं में आए बदलाव को रेखांकित करता है। सर्वे के मुताबिक, लगभग 80फीसद खरीदार मानते हैं कि उनका रहने का ठिकाना ऐसा होना चाहिए जहां वे अपने शारीरिक स्वास्थ्य और मानसिक स्वास्थ्य को दुरुस्त रख सकें।
वहीं 80 फीसद से अधिक लोगों ने कहा कि उनके घर के बाहर खुली जगह और हरियाली होनी चाहिए। गोदरेज प्रापर्टीज के मुख्य डिजाइन अधिकारी राकेश कुमार ने कहा, घर खरीदार अब स्मार्ट घरों की तलाश में हैं। यह घर न केवल प्रौद्योगिकी की दृष्टि से बेहतर होना चाहिए बल्कि सुरक्षित भी होना चाहिए। गोदरेज प्रॉपर्टीज ने कहा कि कोविड-19 महामारी से पहले बहुत से लोगों का झुकाव किराए के आवास की ओर था क्योंकि घरों को सिर्फ आराम करने और रहने की जगह के रूप में माना जाता था। लेकिन महामारी के बाद इस मानसिकता में बदलाव आया है। अब घर लोगों की अलग-अलग आवश्यकताओं को पूरा कर सकता है।