
vasundhra Raje: मरूधरा के रण को जितने के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत को चुनावी प्रचार प्रसार में झोंक दिया. जहां कांग्रेस अपने विकास के के वादे के साथ आगे जनता के बीच जा रही है, तो वही बीजेपी अपने सुशासन के दम पर जनता को रिझाने का प्रयास कर रही है.
इसी कड़ी में अब तक बीजेपी के स्टार प्रचारकों ने राजस्थान की 199 सीटों के चुनाव में पार्टी के प्रत्याशियों को पक्ष में जमकर प्रचार किया है. इसी कड़ी में बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुरू जिले के सादुलपुर में जन सभा को संबोधित करेंगी.
वही, वसुंधरा राजे सिंधिया के दौरे की सूचना पर पुलिस और प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है . इस संबंध में सांसद राहुल कस्वा ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री वरिष्ठ भाजपा नेता वसुंधरा राजे सिंधिया भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में बुधवार को कृषि उपज मंडी में सुबह 10:00 बजे सभा को संबोधित करेंगी.
उन्होंने आगे बताया कि सभा को सफल बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी है. सांसद राहुल कस्वा ने इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों से भी वार्ता की है तथा सभा स्थल पर सफाई एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को पूरा करने के निर्देश दिए.
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर भाजपा प्रवक्ता डॉ कुलदीप पूनिया, विजय सिंह पूनिया, ने बताया कि सभा को सफल बनाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान भी शुरू कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- सांप के दंश का नहीं होता पुजारी पर असर, राजस्थान में यहां लोगों ने सांप को गले में डालकर खींची सेल्फी