
नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने सिंगरौली सीट जीतकर मध्य प्रदेश में धामकेदार एंट्री की है। राज्य में पहली बार आप कोई चुनाव जीती है। सिंगरौली से आप प्रत्याशी रीना अग्रवाल ने 9 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से मेयर पद पर जीत हासिल की है। 9 राउंड की काउंटिंग के बाद रीना अग्रवाल के रूप में सिंगरौली को नया मेयर मिल गया है।
नगर निकाय चुनाव के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने रानी अग्रवाल के लिए सिंगरौली पहुंचकर रोड शो और जन सभाएं की थीं। उन्होंने लोगों से रानी के लिए वोट करने की अपील की थी। केजरीवाल ने लोगों से अपील की थी कि झाडू को वोट देकर रानी को मेयर बनाओ।
कौन हैं रानी अग्रवाल
रानी अग्रवाल मूलरूप से हरियाणा की रहने वाली हैं और उनका लकड़ी का कारोबार है। 1976 में जन्मीं रानी की शिक्षा 12वीं तक हुई है और काफी समय से वो समाजसेवा और राजनीति से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने साल 2018 में आप की टिकट पर सिंगरौली विधानसभा से चुनाव लड़ा था, लेकिन वो ये चुनाव हार गई थीं।
इससे पहले रानी अग्रवाल बरगवां ग्राम पंचायत से सरपंच रह चुकी हैं और वार्ड नंबर 3 से जिला पंचायत सदस्य भी चुनी गई थीं। हालांकि, जिला पंचायत के अध्यक्ष पद के चुनाव में वो हार गई थीं। रानी अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी रही हैं। इसके अलावा, उनके ससुर रामनिवास अग्रवाल भी सिंगरौली जिला के देवसर पंचायत के अध्यक्ष रह चुके हैं।
बता दें कि सिंगरौली नगर निगम और मेयर पद पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा रहा है। माना जा रहा है कि इस जीत के साथ आम आदमी पार्टी ने मध्य प्रदेश में अपनी धमाकेदार उपस्थिति दर्ज करवाकर कांग्रेस और बीजेपी के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं। एमपी की 16 नगर निगम में मेयर पद के चुनाव हुए हैं। सिंगरौली सीट पर दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी प्रत्याशी चंद्रप्रताप विश्वकर्मा को 24 हजार 879 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार अरविंद सिंह चंदेल को 24 हजार 670 वोट मिले।