Last Updated:
Municipal Corporation Ajmer: नगर परिषद ने पुष्कर की 15 से अधिक दुकानों पर दबिश देकर 10 प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के चरखे जब्त किए हैं, वहीं परिषद कर्मियों की कार्रवाई को देख दुकानदारों में खलबली मच गई
अजमेर:- मकर संक्रांति से पहले नगर परिषद प्रशासन ने पतंगों की दुकानों पर छापामार कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में पुष्कर की 15 से अधिक दुकानों पर दबिश देकर 10 प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के चरखे जब्त किए हैं, वहीं परिषद कर्मियों की कार्रवाई को देख दुकानदारों में खलबली मच गई. आपको बता दें, कि मकर संक्रांति के मौके पर होने वाली पतंगबाजी के दौरान पक्षियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर ने चाइनीज मांझे की खरीद व बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए हैं.
एईएन ने दी मामले की जानकारी
नगर परिषद के एईएन मुकेश कुमार ने बताया, कि मकर संक्रांति पर्व को देखते हुए, पुष्कर में टीम गठित कर चाइनीज एवं प्लास्टिक मांझे के विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई. सफाई निरीक्षक लोकेंद्र सिंह व टीम ने 15 से अधिक दुकानों पर दबिश देकर 10 चाइनीज मांझे के चरखे जब्त किए. उन्होंने आगे बताया, कि अगर कोई दुकानदार चाइनीज मांझा बेचता हुआ पाया जाता है, तो उस पर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
खुलेआम हो रही थी बिक्री
मकर संक्रांति के मौके पर होने वाली पतंगबाजी के दौरान पक्षियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर लोक बंधु ने चाइनीज मांझे की खरीद व बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए हैं, उसके बावजूद पुष्कर में खुलेआम चाइनीज मांझे की बिक्री हो रही थी. दरअसल जिला प्रशासन के अनुसार चाइनीज मांझा विभिन्न धातुओं के मिश्रण से बना होने के कारण धारदार होता है. इसलिए यह दोपहिया वाहन चालकों या पक्षियों को नुकसान पहुंचा सकता है. साथ ही विद्युत का सुचालक होने से विद्युत तारों के संपर्क में आने पर पतंग उड़ाने वाले को भी खतरा हो सकता है, या विद्युत सप्लाई में बाधा उत्पन्न हो सकती है.
इस समय नहीं कर सकेंगे पतंगबाजी
जिला कलेक्टर लोकबंधु के आदेश के अनुसार मकर संक्रांति पर्व पर सुबह 6 से 8 बजे तथा शाम 5 से 7 बजे तक पतंगबाजी पर प्रतिबंध रहेगा .
और पढ़ें