Last Updated:
Bhilwara News: शहर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए एलईडी पेड़ों को चौक चौराहों पर लगाया गया है. यह पेड़ लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. जानें क्या है इनकी खासियत

अंधेरी रात में चमकते पेड़
भीलवाड़ा – शहर की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए कई तरह के काम जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है. अब इसी क्रम में शहर के दो मुख्य चौराहों पर एलईडी लाईट पेड़ लगाए गए हैं. यह भीलवाड़ा शहर के श्रीनाथ सर्कल और रामधाम सर्किल पर कोटा की तर्ज पर लगाए गए हैं, जो शहर वासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं. आपको बता दें, कि भीलवाड़ा शहर के मुख्य चौराहे शाम ढलने के बाद अब चमक उठते हैं. लोगों के लिए यह एक सेल्फी पॉइंट बन गए हैं. दूर से दिखाई देने पर यह रात की चांदनी में जादुई पेड़ की तरह दिखाई दे रहे हैं.
9 लाख 75 हजार की आई लागत
न्यास सचिव ललित गोयल ने बताया कि नगर विकास न्यास द्वारा भीलवाड़ा शहर के सौंदर्यीकरण के लिए शहर भर में तीन एलईडी पेड़ लगाए हैं. यह कदम कोटा की तर्ज़ पर उठाया गया है जिस तरह कोटा में विभिन्न जगहों पर पेड़ को खूबसूरत तरीक़े से सजाया गया है, उसको देखते हुए हमने सोचा, क्यों न भीलवाड़ा शहर को भी खूबसूरत बनाया जाए, ऐसे में भीलवाड़ा शहर के कोटा रोड के निकट स्थित श्रीनाथ सर्कल पर दो और भीलवाड़ा – चितौड़गढ़ रोड पर स्थित रामधाम तिराहे पर एक एलईडी पेड़ लगाया गया है. आगे वे बताते हैं, कि इन तीन एलईडी पेड़ों को लगाने में करीब 9 लाख 75 हज़ार रुपए की लागत आई है.
लोगों को एलईडी लाईट कर रही हैं आकर्षित
सचिव ललित गोयल ने कहा, कि यह एलईडी पेड़ शहर वासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं और एक तरह से भीलवाड़ा के रहने वाले लोगों के लिए एक सेल्फी पॉइंट के रूप में तब्दील हो रहा है. आने वाले समय में भीलवाड़ा शहर के मुख्य जगह पर ऐसे कई पॉइंट बनाए जाएंगे जो भीलवाड़ा की खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ाएंगे. इन तीनों पेड़ों में अलग-अलग रंग की लाइट लगाई गई है, जिसमें भीलवाड़ा शहर के श्रीनाथ सर्किल पर बैंगनी और आसमानी नीले रंग की जबकि राम धाम तेरा है पर हरियाली का प्रतीक हरी कलर की लाइट लगाई गई है, जो देखते ही लोगों का मन आकर्षित रही है
Bhilwara,Rajasthan
February 17, 2025, 13:25 IST
और पढ़ें