राजीव शर्मा/ बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच में दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां पेड़ पर चढ़कर खेल रहे बच्चों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. जिससे एक बच्चे की मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृत बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
क्या है पूरा मामला?
मामला थाना खैरीघाट इलाके के परागीपुरवा गांव का है. यहां रहने वाले विपिन शर्मा (12) पुत्र राम किशुन शर्मा, प्रकाश शर्मा पुत्र जज शर्मा गूलर के पेड़ के आस-पास खेल रहे थे. पेड़ पर मधुमक्खी का छत्ता लगा हुआ था. बताया जा रहा है कि खेलते-खेलते बच्चों में से किसी ने अचानक छत्ते में माटी का ढेला मार दिया. इससे मधुमक्खियों ने मौके पर मौजूद बच्चों पर हमला बोल दिया.
यह भी पढ़ें- 17 OBC जातियों को SC आरक्षण के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजेगी यूपी सरकार
एक बच्चे की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
मधुमक्खियों ने बच्चों को बुरी तरह काट लिया. जिससे दोनों किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजनों ने आनन-फानन में निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान विपिन शर्मा की मौत हो गई. जबकि प्रकाश की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पंचनामा करवाने के बाद शव परिवार को सौंप दिया.
परिजनों के सूचना देने के बाद खैरी घाट पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने वरिष्ठ उप निरीक्षक अरविंद कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक महबूब आलम, उप निरीक्षक कमलेश यादव, कांस्टेबल बलराम त्रिपाठी, आलोक शुक्ला, उदय सेन चौधरी, राम करन यादव ने वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद :वर्दी शर्मसार, पानी की बॉटल के लिए दुकानदार को पुलिस की धमकी
रायबरेली में मधुमक्खियों ने बुजुर्ग पर किया था हमला
बीते दिनों रायबरेली से भी ऐसा एक मामला सामने आया था. जहां पूरे मालिन मजरे रामपुर कला गांव का निवासी बृजलाल (83) दरवाजे के पास साफ-सफाई कर रहा था. तभी अचानक मधुमक्खियों ने उस पर हमला बोल दिया. मधुमक्खियों के काटने से बुजुर्ग की गंभीर रूप से घायल हो गया. परिवार वालों ने आनन-फानन में इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए. जहां उसकी हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
Haryanvi Dance Video: देसी छोरी ने रेणुका पवार के हरियाणवी गाने पर लचकाई कमर, सोशल मीडिया पर लगी आग!