रीवाः मध्यप्रदेश के रीवा शहर से बेहद कर देने वाला मामला सामने आया। यहां दो शातिर चोर पुलिस को चकमा देकर उनकी कस्टडी से फरार होने में सफल हो गए है। बदमाशों ने बहुत ही चतुराई से अपना हाथ हथकड़ी से बाहर निकाला और चलती गाड़ी से कूदकर फरार हो गए। चोरों के इस तरह कस्टडी से भागने पर पुलिस प्रशासन की किरकिरी हो गई।
दरअसल, रीवा शहर के अमहिया मोहल्ले में सामान बरामदगी के लिए लूट के 2 आरोपियों को लेकर नागौद पुलिस रीवा पहुंची थी। चोरों ने लूट के बाद चोरी के सामान को यहां छुपा दिया था। पुलिस कस्टडी में बैठे दोनों बदमाशों ने हथकड़ी से हाथ निकला और पुलिस के वाहन से कूदकर भाग गए।
नगौद पुलिस ने चोरों को किया था अरेस्ट
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपी अमहिया मोहल्ले के रहने वाले हैं। जिन्हें लूट के मामले में नागौर पुलिस ने पकड़ा था। जिसके बाद आरोपी लूट की वारदात को कबूल किए थे। चोरी के माल के छिपाने की जगह बताई थी। पुलिस सामान की बरामदगी के लिए उन्हें नागौद सतना जिला से अमहिया रीवा लेकर आई थी। इन चोरों की पहचान इमरान शाह और सोनू उर्फ टकला के रूप में की गई थी।
चकमा देकर भागे आरोपी
यह दोनों आरोपी काफी शातिर है। पुलिस हिरासत में इन्होंने चोरी की वारदात कबूली थी। साथ ही लूटा गया माल अपने अमहिया स्थित निवास में रखना बताया था। ऐसे में नागौद पुलिस दोनों बदमाशों को रविवार की शाम रीवा लेकर पहुंची थी। लेकिन बदमाश यहां पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। अब नागौद और रीवा पुलिस शातिर बदमाशों की तलाश कर रही है।
लापरवाही बरतने पर गिरी गाज
वहीं, मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने नागौद थाना के सब इंस्पेक्टर सहित 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।